मुरैना शनिवार को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने जिला आपूर्ति नियंत्रक संजीव शर्मा को केन्द्रीय भंडार गृह क्रमांक 1 भैंसरोली का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सरसों से भरी हुई एक ट्रेक्टर ट्रोली मिली, जिसमें लगभग 50 क्विंटल सरसों भरी हुई थी। निरीक्षण के समय कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं प्रथम दृष्टया व्यापारी का माल होने के संदेह पर ट्रेक्टर ट्रोली मय सरसों के जब्त की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार रूपये बताई गई है। अग्रिम कार्यवाही हेतु जाँच प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया गया है। समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि संबंधित किसानों के सभी दस्तावेज जमा कराकर ही फसल का उपार्जन करें।