- बिहार में सस्‍ता हुआ पेट्रोल और डीजल, यूपी में भी बदले भाव

नई दिल्ली वै‎श्विक बाजारों में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी जारी है और जल्‍द ही क्रूड एक बार फिर 90 डॉलर प्रति बैरल के पार जाता दिख रहा है। इस बीच सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी बदलाव दिख रहा है। सोमवार को बिहार में तेल की कीमतों में कटौती दिख रही है। यूपी सहित अन्‍य कई राज्‍यों में भी तेल के दाम बदल गए हैं। हालांकि दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में बदलाव नहीं दिख रहा है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये लीटर हो गया। यहां डीजल भी 14 पैसे चढ़ा और 88.00 रुपये लीटर बिक रहा है। गाजियाबाद में भी पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 94.65 रुपये लीटर तो डीजल 11 पैसे चढ़कर 87.75 रुपये लीटर हो गया है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे सस्‍ता हुआ और 105.18 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 83 पैसे गिरावट के साथ 92.04 रुपये लीटर बिक रहा है। इधर वै‎श्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी उछाल दिख रहा है। ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 86.60 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई भी चढ़कर 82.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है। वहीं दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.75 रुपये और डीजल 92.34 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 94.87 रुपये और डीजल 88.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag