- सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, अनेक घायल

कन्नौज गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार से जा रही बस अचानक अनियंत्रित हुई और डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक में भिड़ गई। हादसे में 4 यात्रियों को तत्काल मौत हो गई जबकि दो दर्जन घायल है। उन्हे स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्लीपर बस यात्रियों को लेकर गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। उसमें करीब 40 सवारियां थीं। तभी कन्नौज के ठठिया के 208 किलोमीटर के पिपरौली गांव के पास उसकी ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बस आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी। वह डिवाइडर तोड़कर रॉन्ग साइड पहुंच गई और फिर ट्रक से टकरा गई. हादसा आज (मंगलवार) तड़के हुआ। दोनों वाहनों की टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। बस और ट्रक का अगला हिस्सा पूरा तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे का मंजर देख हर कोई सिहर उठा। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों की माने तो स्लीपर बस डिवाइडर तोड़कर दूसरे साइड से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी। हादसे में 4 यात्रियों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. ट्रक भी क्षतिग्रस्त हुआ है।हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद मौके पर पहुंच गए. एसपी ने बताया कि जांच-पड़ताल की जा रही है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag