- पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में हुई दो चोरियों किया खुलासा

ग्वालियर लोकसभा आमचुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाकर चोरांे को पकड़ने हेतु जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषानुसार सीएसपी मुरार श्री राजीव जंगले के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मलवीय द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी व नकबजनी की घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना दिनांक 25.04.2024 को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं में वांछित आरोपी टीटू राणा गुलाबपुरी में अन्दर पैदल पैदल जा रहा है। पुलिस टीम मुखबिर के बताये अनुसार गुलाबपुरी पहुंची तो गुलाबपुरी में तिराहे पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अनिल उर्फ टीटू राणा पुत्र सुरेन्द्र राणा निवासी कोटेश्वर मंदिर के पास गैस गोदाम थाना ग्वालियर का होना बताया। पकड़े गये व्यक्ति से थाना क्षेत्र में हुई नकबजनी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा अपने दो अन्य साथियों भूपेन्द्र राणा व गिर्राज पाल के साथ मिलकर उक्त घटना करना बताया। उसके बाद पुलिस टीम आरोपी भूपेन्द्र राणा की तलाश में उसके किराये के मकान भुजवल गार्डन वाली गली में पहुंची तो खुले खेत के पास दो व्यक्ति जाते दिखे। गिरफ्तारशुदा आरोपी टीटू राणा द्वारा दूर से ही उक्त दोनों व्यक्तियों को पहचान कर साथी भूपेन्द्र व गिर्राज का होना बताया। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम भूपेन्द्र जाट पुत्र स्व. कैलाश जाट निवासी ग्राम सुपावली थाना बिजौली हाल प्रजापति का किराये का मकान खुरैरी एवं दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गिर्राज पाल पुत्र स्व. दीवान सिंह पाल निवासी ग्राम सुसेरा कोठी थाना पुरानी छावनी हाल निवास मेवाती मौहल्ला अधियापुर की पुलिया सागर ताल थाना बहोड़ापुर ग्वालियर का होना बताया। जिनसे प्रथक-प्रथक उक्त अपराधों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपने साथी टीटू राणा के साथ मिलकर दिनांक 26/27.03.2024 की रात्री में सोनपाल स्कूल के पीछे सूने घर का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस टीम आरोपी भूपेन्द्र राणा के किराये के घर खुरैरी पहुंची और आरोपी की निषादेही पर एक भारत कम्पनी का गैस सिलेण्डर उसके घर से विधिवत जप्त किया। उसके बाद पुलिस टीम आरोपी गिर्राज पाल के घर मेवाती मोहल्ला सागर ताल पहुंची और आरोपी की निषादेही पर उसके घर से एक माइक्रोटेक कम्पनी का इन्वर्टर विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों शातिर नकबजन को विधिवत गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरी की घटनाओं व चोरी किये गये अन्य सामान के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag