- शहरभर के कबाड़ खानों में छापेमारी

जबलपुर खजरी खिरिया बायपास में शमीम कबाड़ी के कबाड़ खाने में हुए विस्फोट के दूसरे दिन प्रशासन में इसकी धमक सुनाई दी। आग लगने के बाद कुआ खोदने की तर्ज पर अब इसे तमाश कहें, गंभीरता, खानापूर्ती जिला व पुलिस प्रशासन शहर भर के कबाड़ियों के कबाड़ खानों पर धमक पड़ा। शुक्रवार की सुबह से ही शहर भर के कबाड़ियों के ठिकानों पर छापे मारी शुरु हो गई। सभी कबाड़ खानों की छानबीन की गई। यह समाचार लिखे जाने तक कहीं भी कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक कबाड़ मिलने की पुष्टि नहीं हुई। प्रशासन की इस कार्यवाही से कबाड़ियों में हड़कंप का माहौल बना रहा। शुक्रवार को शहर के ओमती, गोरखपुर, गोहलपुर, अधारताल, माढ़ोताल, गढ़ा, बेलबाग थाना क्षेत्रों में स्थित कबाड़खानों की सघन छानबीन की गई। प्रशासन का कहना है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। गौरतलब है कि गुरुवार को खजरी स्थिति शमीम कबाड़ी के कारखाने में कबाड़ में मौजूद विस्फोटकों से धमाका हो गया था। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमती थाना, बेलबाग थाना, कोतवाली थाना, गोहलपुर और गढ़ा थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कबाड़ खानों में दबिश दी। कई जगह हिदायत दी गई तो कई जगह दस्तवेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। कबाड़ियों को सख्त लहजे में कहा गया है कि कबाड़ खरीदते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि कोई खतरनाक विस्फोटक बारूदी गोला, बम के खोके कारतूस के खोके न हो। यदि ऐसा कुछ बिकने आए तो तत्काल इसकी जानकारी क्षेत्रीय थाने में दें, ताकी उनका डिस्पोजल वैधानिक और सुरक्षात्मक तरीके से हो सके। किसी भी आप्रत्याशित घटना के लिये कबाड़ मालिक जिम्मेदार होगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag