- सेना के दबाव में बातचीत को तैयार पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान

-बोले-बातचीत किस तरीके से और किस माहौल में होगी, यह पहले तय हो इस्लामाबाद, । पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना और दूसरे राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की ओर कदम बढ़ाए हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक इमरान खान ने कथित तौर पर अपनी पार्टी नेताओं को सेना और अन्य राजनीतिक दलों के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए कहा है। इमरान ने कोई भी बातचीत को संविधान और कानूनी ढांचे के सख्ती से पालन के तहत होना चाहिए। साथ ही यह सुझाव भी दिया कि बातचीत की शर्तें पहले ये तय कर ली जाएं, जो सेना, राजनीतिक दलों सहित सभी स्टॉकहोल्डर का मार्गदर्शन करें। पाकिस्तान के अखबार के मुताबिक पीटीआई सेना और राजनीतिक दलों के साथ बातचीत को तैयार है। पीटीआई नेता शिबली फराज ने कहा है कि इमरान खान की ओर से बातचीत की इजाजत दे दी गई है। मीडिया से मुखातिब होकर फराज ने देश में मौजूदा समय की राजनीतिक अस्थिरता की ओर इशारा करते हुए बातचीत के मापदंडों को परिभाषित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बातचीत किस तरीके से होगी और किस माहौल में होगी, यह पहले तय किया जाए। उसके बाद ही स्टॉकहोल्डर्स से बातचीत का रास्ता साफ होगा। बता दे कि सीनेट सत्र के दौरान नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएलएन) के सीनेटर इरफान सिद्दीकी ने बातचीत के लिए पीटीआई को न्यौता दिया था। इसके बाद पीटीआई नेता शहरयार अफरीदी ने सैन्य प्रतिष्ठान के साथ चर्चा में शामिल होने का इरादा जाहिर किया था। अफरीदी ने कहा था कि जल्द ही सेना प्रमुख और डीजी आईएसआई से बातचीत होगी। अफरीदी ने स्पष्ट किया कि पीटीआई का उद्देश्य अपने लिए एनआरओ की मांग करना नहीं है, बल्कि पाकिस्तान के भविष्य की बेहतरी है। बता दें कि बीते काफी समय से इमरान खान के नेतृत्व वाली पीटीआई का सेना और दूसरे राजनीतिक दलों के साथ रिश्ता खराब चल रहा है, जिसे सुधारने पर जोर दिया जा रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag