- बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुरैना में कहा- कांग्रेस गलत नीतियों के कारण सत्ता से बाहर

भोपाल । बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुरैना में कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी या अन्य किसी विरोधी पार्टी के साथ मिलकर नहीं, अकेले ही गरीबों, मजदूरों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्ग, मुस्लिम और अन्य के बलबूते ये चुनाव लड़ रही है। उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुरैना शहर के मैला मैदान में रविवार को चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और इनके सभी सहयोगी दलों के बारे में कहना चाहूंगी कि आजादी के बाद केंद्र और देश के अधिकांश राज्यों में भी ज्यादातर सत्ता कांग्रेस के हाथ में केंद्रित रही है। दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग विरोधी गलत नीति और कार्यप्रणाली की वजह से कांग्रेस को केंद्र और काफी राज्यों की सत्ता से भी बाहर होना पड़ा है। यही स्थिति इनकी सहयोगी पार्टी की भी रही। इस कारण ही फिर बीएसपी को बनाने की जरूरत पड़ी। मायावती ने सभा में भाजपा व कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दोनों ही दलों व उनके सहयोगियों की कथनी व करनी में अंतर है। साथ ही भाजपा व कांग्रेस सहित इनके सहयोगी दल गरीब व दलित विरोधी हैं। साथ ही उन्होंने दोनों ही दलों पर बसपा को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने मुरैना, भिंड व ग्वालियर के बसपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। चुनावी सभा मुरैना के मेला मैदान में आयोजित की गई। मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा व कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं, बल्कि अकेले ही दलितों, आदिवासियों, मुस्लिमों सहित पिछड़ों के बलबूते पर चुनाव लड़ रही है। पूरी दमदारी से चुनाव लड़ रही है। इसलिए सभी लोग अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने में जी जान से मायावती ने कहा कि उन्हें भरोसा हो गया है। इस बार चुनाव में अपने प्रदेश से अपनी पार्टी के लिए बेहतर रिजल्ट लाएंगे। मायावती ने कहा कि आजादी के बाद केंद्र सरकार व ज्यादातर राज्यों में सत्ता कांग्रेस के हाथों में रही है। कांग्रेस की नीति हमेशा दलित आदिवासी व पिछड़ा वर्ग विरोधी वरही है। अपनी गलत नीतियों की वजह से ही कांग्रेस को केंद्र व राज्यों की सत्ता से बाहर हो गई।भाजपा पूंजीवादी व जातिवादी पार्टीमायावती ने कहा कि कई सालों से बीजेपी व इनके सहयोगी दल सत्ता में काबिज हैं। इनकी कार्यप्रणाली पूंजीवादी, जातिवादी व द्वेषपूर्ण है। इनकी कथनी व करनी में अंतर रहा है। इसलिए लगता है कि इस बार भाजपा आसानी से केंद्र की सत्ता में आसानी से नहीं आएगी। मायावती ने कहा कि आम चर्चा के मुताबिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी नहीं होती है तो इनकी कोई जुमलेबाजी व गारंटी काम नहीं आने वाली है। जनता समझ चुकी है कि अब तक देश के गरीबों, कमजोर व मेहनतकस लोगों को अच्छे दिन दिखाने के प्रलोभन दिए है। साथ ही गारंटी दी है। इनका ज्यादातर समय अपने चहेते रहे पूजीपतियों धन्नासेठों को धनवान बनाने व छूट देने में लगी हुई है। भाजपा ने भी कांग्रेस की तरह केंद्र की जांच एजेंसियों को चला रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag