- आखिरकार.....पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर ही गए श्‍याम रंगीला

आखिरकार.....पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर ही गए श्‍याम रंगीला

बुधवार को देर से ही सही नामाकंन हो गया दाखिल वाराणसी । स्‍टैंडअप कॉमेडियन श्‍याम रंगीला को आखिरकार वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन भरने में सफलता मिल गई है। उन्‍होंने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्‍होंने लिखा है, आप सबकी शुभकामनाओं और सहयोग से मुझे ताकत मिली, आज देर से ही सही, नामांकन हो गया। हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारियों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है। गौरतलब है कि श्‍याम रंगीला पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर दावा कर रहे थे कि उन्‍हें वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के सामने उम्‍मीदवारी के लिए पर्चा भरने से रोका जा रहा है। 14 मई को नामांकन करने का अंतिम दिन था। बीजेपी प्रत्‍याशी मोदी ने चार प्रस्‍तावकों के साथ अपना नामांकन किया। 10 मई को श्‍याम रंगीला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था, वाराणसी में नामांकन फॉर्म प्राप्त करने की प्रक्रिया इतनी जटिल कर दी गई है कि फॉर्म लेना बहुत ज्‍यादा मुश्किल हो गया है। घंटों लाइन में लगने के बाद चुनाव कार्यालय से कहा गया कि आप दस प्रस्तावकों के आधार कार्ड की कॉपी (हस्ताक्षर समेत) और उनके फोन नंबर पहले दीजिए तभी फॉर्म के लिये ट्रेजरी चालान फॉर्म मिलेगा। अपने हलफनामे में श्‍याम रंगीला ने बताया कि उनके पास कुल 16.55 लाख की संपत्ति है। इनमें चार लाख रुपये कैश और 12.55 लाख की अचल संपत्ति है। उनके ऊपर सात लाख 66 लाख रुपये का कर्जा है। उनके ऊपर एक भी आपराधिक केस पेंडिंग नहीं है। वह 12वीं तक पढ़े हैं। रंगीला ने प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री कर अपनी पहचान बनाई है। वह लगातार यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालते रहते हैं। उनके आठ लाख से ज्‍यादा फॉलोअर्स हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag