जबलपुर, । क्राईम ब्रांच, हनुमानताल और केंट पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए ४ सटोरिए को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १ टीव्ही, १ टैबलेट, ८ मोबाइल एवं नगद ३१ हजार ७०० रुपए जब्त किए है। हनुमानताल थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि मरही माता मंदिर के पास भवानी चौक निवासी २६ वर्षीय अंकित बेन और प्रेमसागर सरकारी क्वाटर के पीछे हनुमानताल निवासी ३४ वर्षीय बबलू बहेलिया गत रात भवानी चौक में आईपीएल का सट्टा खिला रहा था। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच और हनुमानताल की संयुक्त टीम ने अंकित बेन और बबलू बहेलिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अंकित बेन के कब्जे से २ मोबाइल, एक सट्टा पट्टी एवं नगद १६ हजार ५०० रूपये तथा बबलू बहेलिया के कब्जे से एक मोबाइल एवं नगदी १५ हजार २०० रूपये जब्त किये। पूछताछ पर दोनों आरोपियों द्वारा राजू गुप्ता से आईडी लेकर राजा सोनकर के संरक्षण में राजा सोनकर के घर के सामने खड़े होकर दिल्ली वर्सेस लखनऊ के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में क्रिकेट का सट्टा खिलाने की बात स्वीकार किये। पुलिस ने अंकित बेन, बबलू बहेलिया, राजू गुप्ता, राजा सोनकर के विरूद्ध धारा ४ क सट्टा एक्ट तथा १०९ के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है। इसी प्रकार केंट थाना प्रभारी राजकुमार खटीक ने बताया कि इंडियन काफी हाउस सदर निवासी ३९ वर्षीय ऋषि ठाकुर गत रात अपने मकान नंबर ४३ जीके हुसैन कंपाउंड में त्रिमूर्तिनगर गोहलपुर निवासी ४१ वर्षीय नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर के साथ आईपीएल क्रिकेट मैच टीव्ही में देखकर मोबाइल से सट्टे की बाजी लगा रहा था। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच और केंट पुलिस की टीम ने ऋषि ठाकुर ओर नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ऋषि ठाकुर के कब्जे से एक टेबलेट लीनोवो कम्पनी का, एक वीवो कम्पनी का मोबाइल, एक लावा कम्पनी का कीपेड मोबाइल, माईक्रो मेक्स कम्पनी की एलईडी टीव्ही एक एमआई कम्पनी का एमआई बाक्स एवं नितिनि ठाकुर के कब्जे से एक डायरी जिसमें लेखा जोखा है, एक रेडमी कम्पनी का मोबाइल, २ कीपेड मोबाइल जब्त किये है। सट्टा के संबंध में पूछताछ पर सट्टे की कटिंग अपने मोबाइल नम्बर से तुलसीनगर चेरीताल थाना कोतवाली निवासी सुमित जैन के मोबाइल नम्बर पर देना जिसके एवज में प्रतिदिन का कमीशन मिलने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी ऋषि ठाकुर, नितिन उर्फ अप्पू ठाकुर एवं सुमित जैन के विरूद्ध धारा ३, ४ सट्टा एक्ट तथा १०९ के तहत कार्रवाई कर मामला जांच में लिया है।