जगदलपुर। सिंधी प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतिगोगिता में सातवां मैच स्वामी लीला शाह और युधिष्ठिर लाल टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्वामी लीला शाह टीम के कप्तान निकेत नागवानी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने 161 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करने उतरी स्वामी युधिष्ठिर लाल टीम केवल 77 रन ही बना सकी स्वामी लीला शाह टीम की तरफ से कप्तान निकेत नागवानी ने 46 गेंद पर 125 रन की आतिशी पारी खेली जो इस टूर्नामेंट में किसी भी प्लेयर एवं टीम का सर्वाधिक स्कोर है। निकेत नागवानी मैन ऑफ द मैच रहे। आठवां मैच कृष्ण दास टाइटंस एवं साधराम साहिब किंग्स 11 के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्ण दास टाइटंस टीम ने 101 रन का लक्ष्य खड़ा किया। टीम की तरफ से कुनाल बजाज ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।लक्ष्य का पीछा करने उतरी साधराम साहिब किंग्स 11 रोमांचक मैच में चार रनों से मैच हार गई। साधराम साहिब किंग्स 11की तरफ से भविष्य दंडवानी ने 23 बाल पर 38 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत न दिला सके। मैच का रिजल्ट आखरी बाल पर आया। कुनाल बजाज मैन ऑफ द मैच रहे।