- शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

मुम्बईघरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 7 अंक की गिरावट के साथ ही 75,410.39 अंक पर बंद हुआ, जबकि पचास शेयरों वाला निफ्टी 10 अंक नीचे आकर 22,957.10 अंक पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान मिडकैप शेयरों में उतार-चढ़ाव बना रहा। निफ्टी मिडकैप 14 अंक की गिरावट के साथ 14,662.65 अंक पर बंद हुआ।आज वोडाफोन-आइडिया, भारत फोर्ज और पावर फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे। इनमें 7.47 फीसदी, 5.47 फीसदी और 5.22 फीसदी की बढ़त रही जबकि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और आदित्य बिड़ला फाइनेंस के शेयरों में 4.46 फीसदी और 3.53 फीसदी की बढ़त आई। वहीं इंटरग्लोब एविएशन, टोरेंट फार्मा, गोदरेज प्रॉपर्टीज, लौरस लैब्स और वेदांता के शेयरों में 3.27 फीसदी, 2.98 फीसदी, 2.76 फीसदी, 2.51 फीसदी और 2.50 फीसदी की गिरावट रही। इससे पहले आज सुबह दुनिया भर के बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच ही आज बाजार की कमजोर शुरुआत हुई हालांकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स ‎75,335 पर खुला और जल्द ही 75,244 के निचले स्तर तक गिर गया। सुबह व्यापक बाजार में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी 0.1 फीसदी और 0.3 फीसदी की वृद्धि हुई। गत दिवस बाजार भारी तेजी के साथ बंद हुआ था। अमेरिकी बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डाउ जोंस में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की आशंका के चलते नैस्डैक और एसएंडपी 500 में भी 0.7 फीसदी तक की गिरावट आई। एशिया बाजार में निक्केई 1.3 फीसदी गिरा और कोस्पी 0.9 फीसदी नीचे आया जबकि ताइवान का बाजार 0.3 फीसदी बढ़ा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag