- आवेदक समग्र पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीयन

आवेदक समग्र पोर्टल पर करा सकते हैं पंजीयन

नरसिंहपुर. जिले की शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर, गाडरवारा, गोटेगांव व तेंदूखेड़ा में सत्र 2024 में ऑनलाईन प्रवेश के लिए डीएसडी ऑनलाईन पोर्टल (https://dsd.mp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए समग्र ई- केवाईसी में आ रही समस्या को दूर कर दिया गया है। आवेदक अब पूर्व वर्षो के अनुरूप प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर एवं आवेदन में त्रुटि सुधार 10 जून 2024 तक कर सकते हैं। आवेदक विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश लेने एवं ट्रेडों का चयन कर च्वाइस फिलिंग 27 मई से 10 जून तक कर सकते हैं। प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नरसिंहपुर ने बताया कि आवेदक अपना नाम और अन्य जानकारी अपनी दसवीं की अंकसूची के अनुसार ही भरें, जिससे प्रवेश के समय योग्यतानुसार दस्तावेजों के सत्यापन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। प्रवेश के बाद सभी प्रवेशित छात्रों का समग्र ई-केवाईसी कराया जायेगा। आवेदक समग्र पोर्टल पर अपना ई- केवाईसी पहले से ही करा लें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शासकीय आईटीआई गाडरवारा, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा एवं शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था केन्द्रीय जेल के सामने न्यू बस स्टैंड के पास स्टेशन रोड नरसिहंपुर में संपर्क कर सकते हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag