- शत प्रतिशत मतदान के लिये चलाया जागरूकता अभियान

शत प्रतिशत मतदान के लिये चलाया जागरूकता अभियान

बस्तीसनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट रजि0 के द्वारा गायत्री शक्तिपीठ रोडवेज के सामने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। आयोजन में गोष्ठी, काव्यपाठ व सेल्फी प्वाइन्ट लगाया गया। शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश मिश्र ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करने योग्य सभी लोगों को हिस्सा लेना चाहिए, जब राजनीति ही संसद के माध्यम से देश की दिशा और दशा तय कर रही है, ऐसे में मतदान आप का लोकतांत्रिक हथियार है । इसलिए 25 मई को सभी लोग बूथ तक जाएं और मतदान करें। गोष्ठी को विशाल पाण्डेय , विजय कान्त मिश्र, विशाल शुक्ल, अतुल उपाध्याय आदि ने सम्बोधित किया। दीपक सिंह प्रेमी ने काव्य पाठ के माध्यम से ‘जो सबका सम्मान करें वो होगा अपना नेता, ऐसा जनप्रतिनिधि जो करें भलाई, हर हाथों में रोजगार हो पुस्तक और पढ़ाई, इस चुनाव में इन बातों का ध्यान करेंगे, देश बढ़ेगा आगे हम मतदान करेंगे, मतदान के लिए प्रेरित किया। ”ई वी एम से देंगे वोट, कहते हैं डंके की चोट“ के नारे के साथ सभी लोगों ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेते हुए सेल्फी प्वाइंट के साथ अपना अपना फोटो खिंचवाया। जगदम्बिका पाण्डेय, सर्वेश श्रीवास्तव, शिवम् पाण्डेय, संतोष विश्वकर्मा, विशाल त्रिपाठी, मोनू पाण्डेय, विवेक पांडेय, महेश्वरानंद शुक्ल, श्रवण शुक्ल, रमेश तिवारी, राजकुमार मद्धेशिया, अमन, उपेन्द्र उपाध्याय, कविश अबरोल, प्रमोद पाण्डेय, राहुल मिश्र आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag