indor news:एक नाबालिग लड़की ने लापरवाही पूर्वक जीप चलते हुए पहले आम के ठेले वाले को फिर बाइक सवार और उसके बाद एक ई रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई ई रिक्शा चालक और उसमें बैठी सवारियां घायल हो गई। घटना के बाद भीड़ ने उसे घेर लिया तथा उसमें से किसी ने घटना का वीडियो बना सोशल साइट्स पर पोस्ट कर दिया। घटना विजयनगर
थाना क्षेत्र के भमौरी इलाके में शुक्रवार देर रात की है। विजय नगर थाना पुलिस के अनुसार घटना करीब रात 10.30 बजे की है। महिन्द्रा की जीप थार क्रमांक एमपी 09 डीए 4840 जिसे एक नाबालिग लड़की चला रही थी। जब वो भमोरी क्षेत्र में पहुंची तो स्टीयरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठी और एक बाइक तथा आम के ठेले को टक्कर मारते हुए ई-रिक्शा से टकरा गई। टक्कर से ई-रिक्शा पलटी खा गया और उसमें बैठे चालक व सवारी घायल हो गए। जीप की चपेट में आई ई-रिक्शा कई फीट दूर तक घिसटते हुए एक दुकान में जा घुसी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने थार को घेर लिया और थार में नाबालिग चालक लड़की के साथ बैठे दो युवकों को गाड़ी से नीचे उतार उनकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा केस दर्ज करते जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।