- New Delhi News: प्रधानमंत्री ने बिंद्रा की प्रशंसा करते हुए कहा, ओलंपिक ऑर्डर मिलना गर्व की बात

New Delhi News: प्रधानमंत्री ने बिंद्रा की प्रशंसा करते हुए कहा, ओलंपिक ऑर्डर मिलना गर्व की बात

New Delhi News:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित किया जाना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने ओलंपिक को आगे बढ़ाने में बिंद्रा के बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया है। इसका पुरस्कार समारोह ओलंपिक समापन से एक दिन पहले 10 अगस्त को पेरिस में आईओसी के 142वें सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने बिंद्रा की तारीफ करते हुए कहा, उन्हें ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया जाना हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। उन्हें इसके लिए मैं बधाई देता हूं। उन्होंने खिलाड़ी के तौर पर हो या खिलाड़ियों के एक संरक्षक के रूप में अपनी हर जिम्मेदारी को ठीक से निभाया है। बिंद्रा भारत की ओर से ओलंपिक के व्यक्तिगत वर्ग में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय हैं। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हुए ओलंपिक को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag