- New Delhi News: 10:54......11:43 के बीच दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

New Delhi News: 10:54......11:43 के बीच दो बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली के पास फरीदाबाद में 

New Delhi News: दिल्ली के पास फरीदाबाद में गुरुवार सुबह भूकंप ने दो बार दस्तक दी। एक घंटे में दो बार भूकंप से लोग सहम गए। दोनों ही बार रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 2.4 मापी गई। कहीं जानमाल के हानि की सूचना नहीं है। भूकंप की तीव्रता बेहद कम होने की वजह से क्षति की आशंका नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलोजी के मुताबिक दिल्ली से करीब फरीदाबाद में सुबह 10:54 पर भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.4 मापी गई। जमीन से 5 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था। दूसरी बार 11:43 बजे भूकंप आया। केंद्र और तीव्रता भी समान थी। भूकंप को लोगों ने भले ही महसूस नहीं किया लेकिन एक घंटे में दो बार भूकंप की खबर ने डर जरूर पैदा कर दिया। हालांकि, एक बार भूकंप आने के बाद आफ्टर शॉक लगना सामान्य है।

अमूमन 3 से कम तीव्रता के भूकंप महसूस नहीं किए जाते हैं। 5 से अधिक तीव्रता के भूकंप में नुकसान की आशंका होती है। तीव्रता यदि 7 से अधिक हो तब बड़े पैमाने पर नुकसान होता है।हाल के समय में दिल्ली-एनसीआर के में भूकंप के कई हल्के और मध्यम कंपन महसूस किए जा चुके हैं। यमुना किनारे बसा यह इलाका भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है। दिल्ली-एनसीआर की ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग भूकंप से सहम जाते हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag