- MadhyaPradesh News: देवा पारदी मौत मामले में माकपा ने ग्वालियर में आईजी कार्यालय तक किया पैदल मार्च* *ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग*

MadhyaPradesh News:  देवा पारदी मौत मामले में माकपा ने ग्वालियर में आईजी कार्यालय तक किया पैदल मार्च* *ज्ञापन सौंपकर न्याय दिलाने की मांग*

MadhyaPradesh News:  जिले के धरनावदा थानांतर्गत निवासी देवा पारदी की पुलिस थाने में पुलिस द्वारा की गई मारपीट के चलते हुई मौत के मामले में माकपा एवं मप्र प्रदेश किसान सभा ने ग्वालियर आईजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर माकपा ने इसे भाजपा सरकार की विफलता करार दिया है।

शुक्रवार को ग्वालियर में पुलिस महानिदेशक कार्यालय पर किए गए जंगी प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए माकपा नेता बादल सरोज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में अब पुलिस थानों में नागरिकों की हत्या होने लगी हैं। पुलिस जिसका काम देशभक्ति जन सेवा का है वह अब नागरिकों की हत्याएं करने का काम करने लगी है। शर्मनाक बात यह है कि राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह मौन धारण किए हुए हैं। बादल सरोज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर देवा पारदी की हत्या के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में इस मामले को देश और प्रदेश की राजधानी दिल्ली और भोपाल में भी उठाया जाएगा।

इस दौरान फूलबाग से पैदल जुलूस निकालकर माकपा कार्यकर्ता पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पर पहुंचे थे। उनके साथ मृतक देवा पारदी की मां और उसकी  अनब्याही पत्नी भी जुलूस में शामिल थी। ज्ञात हो कि देवा पारदी की मां उसकी अस्थियों को लेकर आई थी। उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक उसके बेटे को न्याय नहीं मिलता वह उन अस्थियों को लेकर इसी तरह नेताओं और मंत्रियों के दरवाजे पर न्याय मांगती रहेगी। माकपा के अनुसार गुना जिले से बड़ी संख्या में मृतक देवा आदिवासी के परिजन एवं अन्य ग्रामीण ग्वालियर के लिए निकले थे किंतु रास्ते में ही गुना पुलिस द्वारा उन्हे रोका गया। गांव में पहरे लगा दिए ग्वालियर में भी पुलिस ने उनकी धर पकड़ करने की काफी कोशिश की लेकिन वे  कामयाब नहीं हो सके।

 इस दौरान आईजी पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन देने के दौरान चेतावनी दी गई कि अगर दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में तीव्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन का नेतृत्व करने वालों में रामविलास गोस्वामी, विष्णु शर्मा, जहूर खान, सुरेंद्र सैनी, एमके जायसवाल, भगवान दास सैनी, रामबाबू जाटव, प्रीति सिंह, जितेंद्र आर्य, कमल सिंह, गुलाब सिंह, श्रीकिशन,श्याम यादव, युसूफ अब्बास, राजेंद्र सविता, कृष्णा बघेल, गौतम आर्य, गणेश राठौड़, अनिल पारदी जसविंदर सिंह ढिंगसा, संजीव रघुवंशी, नवीन शर्मा आदि शामिल थे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag