- Indore News: इन्दौर महानगर मातृशक्ति संगठन का गठन, लव जिहाद की रोकथाम और सेवा कार्यों के लिए बनाया संगठन

Indore News: इन्दौर महानगर मातृशक्ति संगठन का गठन, लव जिहाद की रोकथाम और सेवा कार्यों के लिए बनाया संगठन

Indore News: चेतन्य भारत द्वारा इंदौर में बढ़ रही लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए इन्दौर महानगर मातृशक्ति संगठन का गठन किया है।

चेतन्य भारत के प्रदेश संगठन प्रभारी कांतिभाई पटेल ने इस सगंठन के बारे में बताते हुए कहा कि यह संगठन तत्काल प्रभाव से लव जिहाद की घटना को रोकने, पारिवारिक भावना को प्रोत्साहित करने, विभिन्न बस्तियों में सेवा, सुरक्षा, संस्कार, शौर्य एवं संस्कृति बोध की दिशा में कार्य करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा। कांतिभाई पटेल विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकमचंद सांवला के आतिथ्य में गौ सेवा भारती परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान पटेल ने इस नए संगठन के पदाधिकारियों की भी घोषणा की।

इस नए संगठन की महानगर समिति में पिंकी खंडेलवाल, मोनिका शर्मा, एकता मेहता, रेणुका चंदेल, गीता पवार, पुष्पा यादव, सविता सिंह, प्रज्ञा चोपड़ा, अनिता खंडेलवाल, स्वर्णा झंवर, सारिका लोखंडे, डिम्पल शर्मा, सोनू शर्मा, हर्षिता दुबे, कौशल्या तिवारी, पूनम तिवारी, अनिता पाठक, पंकज पीलिया, सविता चौहान, नीलम चंदेल, मोनिका वरुण, तृप्ति पटेल, सरला चौहान, ऋतु श्रीवास्तव, संगम सिरोही, रश्मि नागर, वर्षा व्यास, आयुषी गुप्ता, योग्या राजौरिया, नंदिनी साहू, कांची हिंडोलिया सहित 108 मातृशक्तियों को शामिल किया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag