मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया है। उसने अपना नाम भी बदल लिया है। पहले मुस्लिम युवक का नाम फैजान था जो अब बदलकर अंगद सनातनी हो गया है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मुस्लिम युवक ने मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया है। फैजान रिजवी नाम का 28 वर्षीय मुस्लिम युवक अब अंगद सनातनी बन गया है। बताया जाता है कि मंदसौर का रहने वाला फैजान पिछले कई सालों से सनातन धर्म में काफी रुचि रखता था। वह भगवान बालाजी का भी बड़ा भक्त है।
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
भगवान बालाजी में आस्था और कई धार्मिक स्थलों की यात्रा से प्रभावित होकर मुस्लिम युवक के मन में काफी समय से यह विचार था कि उसे अपना धर्म बदल लेना चाहिए। शुक्रवार को उसने विधि-विधान से और पूरे रीति-रिवाज के साथ मंदसौर के गायत्री शक्तिपीठ स्थित मंदिर परिसर में मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। इसके साथ ही फैजान रिजवी को अंगद सनातनी के तौर पर नई पहचान मिल गई है।
मंदसौर जिले का रहने वाला फैजान शुक्रवार से अंगद सनातनी के नाम से जाना जाएगा। हिंदू युवा वाहिनी मंदसौर के प्रमुख चैतन्य सिंह राजपूत खुद मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातनी बन गए हैं। उनके नेतृत्व में फैजान ने रीति-रिवाजों के साथ हिंदू धर्म अपनाया है। मुस्लिम युवक को सबसे पहले गाय के गोबर, गोमूत्र और गंगा जल के साथ तुलसी और दूध से नहलाया गया।
फिर तिलक लगाया गया, माला पहनाई गई और धागा बांधा गया और उसे सनातन वस्त्र ओढ़ाया गया। फैजान की घर वापसी की रस्म करीब 5 घंटे तक चली। इस दौरान सनातन को मानने वाले इस मुस्लिम युवक ने सावन माह में नाग पंचमी के शुभ मुहूर्त में घर वापसी की और अंत में जय श्री राम के नारे लगाए।
मंदसौर के रहने वाले चैतन्य सिंह राजपूत खुद मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातनी बन गए हैं। बताया जाता है कि चैतन्य सिंह राजपूत का नाम पहले जफर कुरैशी हुआ करता था, जब से वह सनातन धर्म में आया है, तब से वह लगातार लोगों को वापस लाने के काम में लगा हुआ है और अब तक अपने नेतृत्व में वह 44 लोगों को वापस ला चुका है. इनमें 39 युवतियां हैं, जिन्होंने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया है.
पांच युवक हैं, जिन्हें सनातन धर्म में लाया गया है. फैजान से अंगद नाम बदलने वाले शख्स ने बताया कि वह कई सालों से मंदिरों में जाता रहा है. वह हनुमान चालीसा का पाठ भी करता है और बालाजी का भी बड़ा भक्त है. इतना ही नहीं, वह कई धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्रा भी कर चुका है. इससे प्रभावित होकर उसने मन बना लिया था कि उसे अपना धर्म बदलना है. आखिरकार आज युवक का सपना पूरा हुआ और उसने मुस्लिम धर्म छोड़कर पूरे रीति-रिवाज के साथ सनातन धर्म अपना लिया.