Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन शहीद हो गए। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुठभेड़ में 4 आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है।
सेना के मुताबिक शहीद हुए कैप्टन दीपक सिंह 48 राष्ट्रीय राइफल से हैं। डोडा के असर वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में वे टीम का नेतृत्व कर रहे थे। 16 जुलाई को भी डोडा के देसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हो गए थे।
सेना के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है। आतंकी जंगल में एक नदी के पास छुपकर फायरिंग कर रहे हैं। सुबह फायरिंग के दौरान वे वापस भाग गए। वहां से जवानों को एक अमेरिकी एम-4 राइफल और तीन बैग में विस्फोटक मिले हैं।
यहाँ भी पढ़िए Madhya Pradesh News: दबंगों से अपनी जमीन छुड़वाने के लिए कीचड़ भरी सड़क पर लोटते रहे किसान
जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं को लेकर रक्षा मंत्री ने दिल्ली में बैठक बुलाई। इसमें एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख शामिल हुए। बैठक का ब्यौरा अभी सामने नहीं आया है।
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जम्मू में 3000 से अधिक सेना के जवान और 2000 बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, आतंकवाद से निपटने के लिए करीब 1500-2000 असम राइफल्स के जवान भी तैनात किए जा रहे हैं।
डोडा में 30 दिन में यह दूसरा हमला
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में 30 दिन में यह दूसरा हमला है। इससे पहले 15 जुलाई को रात 9 बजे देसा फॉरेस्ट एरिया में सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में सेना के एक कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए थे। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। इस मुठभेड़ की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ने ली थी।
कठुआ में 8 ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, आतंकियों की कर रहे थे मदद
दोस्तों आपके लिए एक जानकारी है अगर आप भी भारत के नागरिक हैं तो आपको हमारे Whatsapp Channel से जरूर जुड़ना चाहिए क्योंकि भारत की जितनी भी लेटेस्ट न्यूज़ , सरकारी नौकरी या कोई अन्य नौकरी या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना है किसी भी प्रकार का अपडेट आपको Whatsapp Channel के माध्यम से आसान भाषा में दिया जाता है और वेबसाइट के माध्यम से भी दिया जाता है तो आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए से जुड़ सकते हैं।
12 अगस्त को पुलिस ने कठुआ में 8 ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया था। जैश आतंकी मॉड्यूल के इन वर्करों ने 26 जून को डोडा में मारे गए जैश के 3 आतंकियों की मदद की थी। इन ओवर ग्राउंड वर्करों ने आतंकियों को सीमा पार कर डोडा के जंगलों और पहाड़ियों तक पहुंचने में मदद की थी। साथ ही उन्हें खाना भी मुहैया कराया था। पुलिस ने बताया कि इस आतंकी मॉड्यूल का सरगना मोहम्मद लतीफ था। वह कठुआ के अंबे नाल इलाके में रहता था। लतीफ जैश आतंकियों के हैंडलर्स से मुख्य संपर्क सूत्र था। लतीफ तय करता था कि किसे नेटवर्क में शामिल करना है और किसे नहीं। गिरफ्तार लोगों में अख्तर अली, सद्दाम कुशल, नूरानी, मकबूल, लियाकत और कासिम शामिल हैं। ये सभी कठुआ के रहने वाले हैं।