उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों के सैकड़ों गांव इन दिनों बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. हजारों लोग बेघर हो गए हैं. नदियां उफान पर हैं. किसानों के सामने हरे चारे का संकट है. अकेले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 30 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. ओडिशा के 250 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.
नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से उत्तर भारत के कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के 24 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. यहां सैकड़ों गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. यूपी में गंगा, वरुणा और घाघरा नदियां उफान पर हैं. गोंडा जिले के 35 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. बलिया में भी बाढ़ से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है.
अयोध्या में सरयू नदी उफान पर है. झारखंड और पश्चिम बंगाल के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में भी बाढ़ की वजह से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. ओडिशा के 250 गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.