- एमपी का नशेड़ी शिक्षक... लड़खड़ाता हुआ पहुंचा सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल, सामने खड़े थे जांच अधिकारी

एमपी का नशेड़ी शिक्षक... लड़खड़ाता हुआ पहुंचा सरकारी स्कूल का प्रिंसिपल, सामने खड़े थे जांच अधिकारी

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बेशर्मी जारी है। ताजा मामला रीवा का है। यहां संकुल प्राचार्य ने हाईस्कूल के एक शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल आते रंगे हाथों पकड़ लिया। शिक्षकों की ऐसी हरकतों के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं।

मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बेफिक्र हैं। उन्हें न बच्चों के भविष्य की चिंता है, न ही अपनी नौकरी की। वे शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़िए- PM Awas Yojana 2.0: पीएम आवास योजना का दायरा बढ़ा, अब टेलीफोन और बाइक वाले लोगों को भी मिलेगा लाभ

 ताजा मामला रीवा के जवा शासकीय हाईस्कूल का है। यहां हेडमास्टर मुन्ना लाल कोल शराब पीकर स्कूल पहुंचे। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने मास्टर साहब अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पा रहे थे। किसी तरह वे लड़खड़ाते हुए स्कूल पहुंचे।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

जांच अधिकारी उससे मिले और वह बहस करने लगा।

मुन्ना लाल कोल के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। यह संयोग ही है कि जब शिक्षा विभाग के आदेश पर अधिकारी मामले की जांच करने स्कूल पहुंचे तो उस समय मुन्ना लाल का यह रूप देखने को मिला।

जब मुन्ना लाल शराब के नशे में 'नाचते' हुए स्कूल पहुंचा तो उस समय संकुल प्राचार्य हीरामणि त्रिपाठी भी जांच के लिए पहुंचे थे। संकुल प्राचार्य से मुन्ना लाल का वह सामना हुआ जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

जांच अधिकारी को अपने सामने देखते ही मुन्ना लाल के होश उड़ गए। वह अधिकारी से बहस करने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

अब होगी कार्रवाई, उतरेगा नशा

हालांकि शिक्षा विभाग ने मुन्ना लाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का भी कहना है कि मुन्ना लाल रोजाना शराब के नशे में स्कूल पहुंचता है।

ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने संकुल प्राचार्य को स्कूल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

मजाक यहां भी चल रहा है... अधिकारी स्कूल भवन नहीं बना पाए तो बच्चों को तीन किलोमीटर दूर पढ़ने के लिए भेज दिया गया।

यह खबर मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले डिंडोरी से है, जहां बच्चों को जर्जर स्कूल भवनों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि स्कूल भवन की व्यवस्था करने में नाकाम रहे विभाग के अधिकारियों ने कक्षा एक से पांच तक के छोटे बच्चों को तीन किलोमीटर दूर दूसरे स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया।

भीषण ठंड में बच्चे उबड़-खाबड़ रास्तों पर चलने को मजबूर हैं। मामला जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसंडा के पोषक ग्राम लखनपुर प्राथमिक शाला का है।

यह भी पढ़िए- 60 किलो वन्यजीव मांस के साथ पकड़े गए इम्तियाज खान के पास यूएई का पहचान पत्र मिला

 संबंधित शासकीय प्राथमिक शाला भवन की जर्जर हालत के चलते बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए चार महीने तक परिसर में बने बालिका शौचालय में कक्षाएं संचालित की गईं। मामला बढ़ा तो उसी गांव के चेतराम धुर्वे से मिट्टी का भवन किराए पर लेकर स्कूल का संचालन कराया गया।

अगर आप देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरों और विश्लेषणों से जुड़े रहना चाहते हैं, तो हमारे यूट्यूब चैनल और व्हाट्सएप  चैनल से जुड़ें। 'बेजोड़ रत्ना' आपके लिए सबसे सटीक और बेहतरीन समाचार प्रदान करता है। हमारे यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइब करें और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़कर हर खबर सबसे पहले पाएं। लिंक नीचे दिए गए हैं।

छह माह तक महज सात सौ रुपये प्रतिमाह किराया देने में जब विभाग विफल रहा तो मकान मालिक ने बच्चों को यहां से भी भगा दिया। पिछले वर्ष 2023 से स्कूल में अध्ययनरत 22 छात्र-छात्राएं ऐसे ही भटकने को मजबूर हैं। जनवरी 2024 से गर्मी की छुट्टियों तक जर्जर भवन के ठीक सामने खुले में स्कूल चलाया जा रहा था। करीब डेढ़ साल से चल रहे घटनाक्रम के बीच जिम्मेदार जानकारी का अभाव बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag