- 'वो मुझे 5 किलो अनाज देते रहे...', भरी सभा में अचानक क्या बोल गए सहनी? सियासी हलचल तेज

'वो मुझे 5 किलो अनाज देते रहे...', भरी सभा में अचानक क्या बोल गए सहनी? सियासी हलचल तेज

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र सरकार की 5 किलो मुफ्त अनाज नीति का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह नीति लोगों को गुमराह करने वाली है और उनके अधिकारों का हनन कर रही है. सहनी ने लोगों से 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाने की अपील की ताकि उन्हें उनका हक और अधिकार मिल सके.

 

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने केंद्र की पांच किलो मुफ्त अनाज नीति का विरोध किया है. वे रविवार को खगड़िया के अलौली के गरैयाघाट में कमला मेला महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर आपकी ताकत हमें मिलती रहेगी तो हम आपके हक और अधिकार की लड़ाई भी लड़ते रहेंगे. मुकेश सहनी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 2025 में विधानसभा चुनाव है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनानी है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न सिर्फ सबकी समस्याएं दूर होंगी बल्कि आपको आपका हक और अधिकार भी मिलेगा. हम लालू यादव, कर्पूरी ठाकुर, भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाले लोग हैं। जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है और यह लाभ तभी मिल सकता है जब हमारी अपनी सरकार होगी।

लोगों से एकजुट होकर पार्टी और समाज को मजबूत करने की अपील करते हुए सहनी ने कहा कि हम मजबूती से लड़ेंगे। यहां लोग पांच किलो अनाज देकर वोट ले रहे हैं, जबकि हम ऐसा नहीं चाहते। हमें अपने बच्चों के लिए स्कूल, अस्पताल और नौकरी चाहिए, यही हमारी लड़ाई है। उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप अभी पांच किलो अनाज लेकर वोट देते रहेंगे तो आपकी आने वाली पीढ़ी भी पांच किलो अनाज लेती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने और उन्हें समझदार बनाने की भी अपील की।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag