- 'खराब प्रबंधन, लापरवाही और विफलता...', राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

'खराब प्रबंधन, लापरवाही और विफलता...', राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी की जान नहीं जानी चाहिए। राहुल के अलावा प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

 

नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को लेकर आम लोगों के साथ-साथ खास लोग भी दुख जता रहे हैं और रेलवे ने इस भगदड़ के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। राहुल ने सरकार पर साधा निशाना इस बीच, कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस भगदड़ को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि कई लोगों के मरने और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने रेलवे पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी। सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।'

प्रियंका गांधी ने हादसे पर जताया दुख

कांग्रेस महासचिव और केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ के कारण मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।'

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 16 पर हुआ हादसा

शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे प्लेटफॉर्म 14 और 16 पर भगदड़ की घटना हुई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में 9 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। घायलों का इलाज लेडी हार्डिंग और एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सुरक्षा के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एनडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag