सुधाकर सिंह ने श्वेता सुमन का नामांकन रद्द किए जाने को अवैध बताया और नीतीश कुमार व अमित शाह पर दबाव बनाने का आरोप लगाया। पढ़ें उन्होंने और क्या कहा।
बक्सर सांसद और राजद नेता सुधाकर सिंह ने मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में चल रहे राजनीतिक घमासान पर तीखा हमला बोला है। रामगढ़ स्थित अपने पैतृक आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द करना पूरी तरह से अवैध और एक साजिश है। यह लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था की सरेआम हत्या है।
सुधाकर सिंह ने आरोप लगाया कि मोहनिया अनुमंडल पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दबाव में आकर कानून-कायदों को ताक पर रखकर यह फैसला सुनाया है। अगर श्वेता सुमन के जाति प्रमाण पत्र में कोई त्रुटि थी, तो इसकी सुनवाई मोहनिया में नहीं, बल्कि पटना में संबंधित अधिकारी के समक्ष होनी चाहिए थी। उन्होंने सवाल उठाया कि नामांकन 20 अक्टूबर को दाखिल किया गया था, तो 18 अक्टूबर को दर्ज शिकायत के आधार पर इतनी जल्दी फैसला कैसे सुनाया गया?
बिना किसी सूचना के जाति प्रमाण पत्र कैसे रद्द कर दिया गया? - सुधाकर सिंह
राजद सांसद ने चुनाव आयोग से मोहनिया एसडीएम की कॉल डिटेल की जाँच करने की माँग की है। इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि किसके आदेश पर यह निर्णय लिया गया। सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि अंचल अधिकारी को जाति प्रमाण पत्र रद्द करने का अधिकार नहीं है; केवल अपर सचिव स्तर का अधिकारी ही यह निर्णय ले सकता है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि नियमों के अनुसार, प्रमाण पत्र रद्द करने से पहले संबंधित व्यक्ति को नोटिस और जवाब देने का अवसर दिया जाना चाहिए, लेकिन इस मामले में पूरी प्रक्रिया की अनदेखी की गई।
एनडीए के इशारे पर तैयार किया गया झूठा हलफनामा - राजद सांसद
सुधाकर सिंह ने स्पष्ट किया कि राजद ने अब इस पूरे मामले को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अगर कोई झूठा हलफनामा पेश करता है, तो उसका निपटारा अदालत करती है, राजनीतिक दबाव नहीं। यह निर्णय पूरी तरह से नीतीश कुमार और अमित शाह के इशारे पर लिया गया है।
राजद रवि पासवान की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करेगी।
राजद नेता ने आगे कहा कि मोहनिया से निर्दलीय उम्मीदवार रवि पासवान को अब राजद का आधिकारिक समर्थन प्राप्त है। उन्होंने दावा किया कि रवि पासवान को स्वयं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का समर्थन प्राप्त है और जनता उनकी भारी मतों से जीत सुनिश्चित करेगी।