- धर्म की स्थापना करने केलिये भगवान का धरा पर अवतरण होता है : बालोठीया

जौरा। भागवत महापुराण की दूसरे दिन की कथा सुनाते हुए कथा व्यास शत्रुघ्न बालोठीया जी ने सुधि श्रोताओं को बताया कि पृथ्वी पर जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब असुर और अधर्मी लोगों की बाड़ आ जाती है उसी समय प्रभु मानव अवतार लेकर के धरा पर आतेहै और धर्म की पुनर्स्थापना करते हैं और दुष्टों का संहार करते है कथा व्यास जी ने आगे सुनाया भगवान के सभी रूपों का सार एक ही है इसलिए किसीभी विग्र का अनादर नहीं करना चाहिए पंडित शत्रुघ्न बालोठिया जी कथा व्यास के रूप मे दूसरे दिन की कथा सुना रहे थे
पैंतालीसी क्षेत्र के गालव  पूर्व त्यागी ब्राह्मण समाज के प्रमुख सिद्ध स्थल अनंत श्री विभूषित ब्रह्मलीन इं बाबा विजयानंद  की समाधि विजयानंदपुरम ग्राम शेखपुर में  स्वर्गीय पंडित हीरालाल गालव  के परिवार के द्वारा संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें भागवत महापुराण की  संगीतमय कथा  का श्रवण पंडित  शत्रुघ्न  बालोठिया द्वारा कराया जायेगा।एच एल ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट  संस्थापक एल एन त्यागी ने बताया कि  पंडित हीरालाल गालव के सबसे छोटे पुत्र एवं पुत्रवधू श्रीमती कलावती देवी टीकाराम शर्मा  द्वारा गांव शेखपुर में भागवत महापुराण  की संगीतमय कथा का आयोजन 28 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच किया गया है।  कथा व्यास पंडित शत्रुघ्न बालोठिया एवं आचार्य पं उपेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में किया जारहा है ।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag