- मुरैना पुलिस जनसेवा के नाम पर कलंक है गजराज सिंह

मुरैना। सुमावली के पूर्व विधायक गजराज सिंह सिकरवार ग्राम लोंगट पहुँचे। विदित हो कि विगत दिवस सुमावली विधान सभा के ग्राम लोंगट में बागचीनी पुलिस सिविल ड्रेस में रात को दस बजे बसूली करने घरों में घुस गई एवं महिलाओं पुरुषों की मारपीट करने लगी महिलाओं के चिल्लाने पर गाँव के लोग इकटठे होने पर पुलिस को घरों से निकाला इसी को लेकर रात्रि को एक बजे बीस तीस गाडियों में पुलिस ने जाकर घरों में तोड़ फोड़ की टी.वी. फ्रिज कूलर पंखों बर्तन महिलाओं की चूड़ियां साडियो बच्चों के कपड़ों में आग लगा दी टेन्ट हाउस की कुर्सियां कुल्हाडियों से काटकर नष्ट की गई पास में एक कुटिया में रहने वाले साधु की मोटर साइकिल तोड़ी टेक्टर में शक्कर डाल दी गर्ववती महिला श्रीमती रचना एवं उसकी सास ने रोते हुए बताया कि पुलिस द्वारा गर्ववती श्रीमती रचना को पीठ पेट में कई डण्डे मारे। यह जानकारी घटना स्थल पर पूर्व विधायक गजराजसिंह सिकरवार के साथ टीम को पूरी हकीकत गाँव वालों ने दी। पूर्व उपाध्यक्ष उदयवीरसिंह सिकरवार महामंत्री सुल्तानसिंह सिकरवार मीडिया प्रभारी प्रदीप जादौन सरनामसिंह सिकरवार ने करीब सौं महिला पुरूषों से इकटटी की। उन्होंने समाज सेवियों से अपील की है कि घटना स्थल पर जाकर अवश्य पुलिस द्वारा की गई अमानवीय कृत्य की जानकारी ले। पूरे परिवार के बीस पच्चीस महिला बच्चे अन्य पुरूष विना घर बिना रोटी पानी के कैसे जीवन यापन करेगें।
उन्होंन कहा कि जिले में पुलिस की अवैध बसूली से जनता परेशान है दिन में थानो में बैठी पुलिस अवैध उत्खन को रोक नहीं पाती रात्रि में बसूली अभियान चलाती है रात्रि में भा.ज.पा. के कार्यकर्ता पत्रकार पर हमला आर.टी.ओ. वेरियर पर की पिटाई। सम्पूर्ण गाँव के कुशवाह समाज के कई लोगों पर लूट डकैती डॉकू अधिनियम के तहत असत्य बनावटी अपराध कायम कर गिरफ्तार किया जाना पुलिस अपने अपराध बोध को छिपाना चाहती है निर्दोष लोगों के प्रकरण समाप्त किये जायें। पूर्व विधायक ने माँग की है कि पुलिस द्वारा बर्वरता पूर्ण कार्यवाही की जाँच बरिष्ठ अधिकारियों की टीम से जाँच कराई जावें तथा दोषियों पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की जावे।




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag