- सरकार बंद पड़ी चीनी मिल को शुरू करने की पहल करेगी: सीएम नीतीश

गोपालगंज। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार बंद पड़ी चीनी मिल को शुरू करने के लिए पहल करेगी। मुख्यमंत्री ने अपनी समाधान यात्रा  में गोपालगंज जिले में विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की प्रगति के संबंध में जिलास्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। नीतीश कुमार ने कहा कि गन्ना किसानों ने बंद पड़ी सासामुसा चीनी मिल में बकाए का भुगतान नहीं होने की जानकारी दी है। किसानों के बकाए का भुगतान हो सके इसके उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंद पड़ी चीनी मिल को फिर से शुरू करने के लिए सरकार पहल करेगी। उन्होंने कहा कि चीनी मिल को चालू करने की प्रक्रिया के साथ गन्ना किसानों के अविलंब भुगतान के नियम भी बनाए जाएंगे। गोपालगंज जिले में सासामुसा चीनी मिल को अपनी उपज की आपूर्ति करने वाले गन्ना किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और उन्हें बकाया राशि से अवगत करवाया था।
सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही उनका बकाया मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि सासामुसा चीनी मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान करने की दिशा में कदम नहीं उठाए गए तो मिल को जब्त कर सरकार किसानों के बकाए का भुगतान का निर्णय लेगी। आजादी के बाद बिहार में चीनी मिल की संख्या 35 थी, जो अब 11 रह गई है। चालू चीनी मिल बगहा, हरिनगर, नरकटियागंज, मझौलिया, सासामुसा, गोपालगंज, सिधवलिया, हसनपुर, लौरिया और सुगौली में हैं। राज्य में कुल 17 चीनी मिल ऐसी हैं, जो चालू नहीं हैं। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag