- अतीक ने दिल्ली में खरीदी थी 100 करोड़ से ज्यादा की विवादित संपत्ति, यूपी एसटीएफ के हाथ लगी डिटेल

हथियार तस्कर गैंग ने असद व गुलाम को छिपाया था 
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद ने दिल्ली में एक नेता की मदद से 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खरीदी थी, जो शाहीनबाग, बाटला हाउस, ओखला और साकेत जैसे आधा दर्जन इलाकों में थी। इस जमीन की जानकारी सिर्फ उसके करीबी परिजनों को थी, इसकी जानकारी अतीक अहमद हत्याकांड की जांच कर रही एसटीएफ को मिली है।अतीक अहमद हत्याकांड मामले को खंगाल रही एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि अतीक के इसी करीबी नेता के दोनों बेटों की दोस्ती अतीक अहमद के बेटों असद, अली और उमर से थी। जांच में ये भी सामने आया है कि बड़े बेटे उमर और अली ने दिल्ली में इसी राष्ट्रीय पार्टी के एक नेता के घर पर कई बार पनाह ली थी। दरअसल, एसटीएफ के पास इस बात की पुख्ता जानकारी है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद इन शूटर्स ने इस नेता के यहां पनाह नहीं ली थी। इसके पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि बीते 2 साल पहले इस नेता की बीमारी से मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में अतीक ने असद को वहां भेजना सुरक्षित नहीं समझा था। अब एसटीएफ जांच कर रही है कि कहीं असद को दिल्ली में छिपने के लिए इस नेता के दोनों बेटों ने मदद तो नहीं की थी?
एसटीएफ से जुड़े सूत्रों के अनुसार वर्तमान में आंकी गई इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है, जिनका पूरा ब्योरा एसटीएफ जुटा रही है। दरअसल, बीते दिनों जहां ये दिल्ली में रुके थे, वहां अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग ने असद और गुलाम को छिपाया था। एसटीएफ और स्पेशल सेल के संगम विहार पहुंचने से पहले वे वहां से फरार हो गए। तब इन गन सप्लायर्स ने जो असद और गुलाम की ठोस जानकारियां दी थी, उसके आधार पर बाद में एसटीएफ ने इन दोनों को झांसी में खोज निकाला था, लेकिन दोनों तरफ से फायरिंग के चलते असद और गुलाम का एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag