- गांव में घुसा तेंदुआ, बछड़े का किया शिकार

एक गाय को भी किया घायल, ग्रामीणों में दहशत
 भोपाल । प्रदेश के देवास जिले के सतवास क्षेत्र के जंगलों में तेंदुए की सक्रियता से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। बीते रोज तेंदुए ने एक बछडे का शिकार किया तो वहीं एक गाय को भी घायल कर दिया। गांव से लगे जंगल में तेंदुओं की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। आए दिन जंगलों में गाय चराने वालों को तो कभी राह चलते ग्रामीणों को तेंदुआ दिखाई दे रहा है। सतवास क्षेत्र के करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पानपाट के बीट क्रमांक 326-327-328 में इन दिनों तेंदुए को लेकर भय का माहौल व्याप्त है। दो दिन पहले जंगल में चरने गये बछड़े का तेंदुए ने शिकार कर लिया। वहीं कल रात को तेंदुआ गांव में घुस गया। एक किसान के बरामदे में बंधी गाय को भी घायल कर गया। गाय के रम्भाने पर किसान उठा तो तेंदुआ भाग गया। तेंदुए के डर से लोग अब शाम को घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वही जंगलों में भी नहीं जा रहे हैं। वन विभाग ने तेंदुए के मूवमेंट को लेकर अभी तक कोई खास कदम नहीं उठाए हैं। रेंजर वन विभाग सतवास विधि सिरोलिया ने कहा है कि टीम को भेजकर गांव में डोंडी पिटवाकर सभी को सूचित करेंगे कि कोई भी जंगल में ना जाए। डिप्टी रेंजर वन विभाग सतवास सुभाष कोलते ने कहा है कि हमने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर प्रकरण बनाया है, जिसमें संबंधित को शासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों बाद तेंदूपत्ता संग्रहण चालू होने वाला है, ऐसे में तेंदुए के इस दहशत भरे माहौल में ग्रामीण लोग पत्ता तोड़ने जंगल में कैसे जाएंगे। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag