- ऑस्ट्रेलिया में फिर खालिस्तानियों ने मंदिरों में तोड़फोड़ की

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में फिर खालिस्तानियों ने मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है।  रोजहिल उपनगर के बाप्स स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ की। साथ ही मंदिर के गेट पर खालिस्तान का झंडा लटका दिया। लोकल मीडिया ने बताया कि जब मंदिर प्रबंधन शुक्रवार को पूजा करने के लिए पहुंचा, तब देखा कि मंदिर की दीवार टूटी हुई है। वहीं गेट पर खालिस्तान का झंडा भी लटका हुआ है। प्रतिदिन मंदिर जाने वाले हैरिस पार्क के स्थानीय निवासी ने बताया कि जब वह सुबह पूजा के लिए पहुंचे, तब देखा कि मंदिर की सामने वाली दीवार पर तोड़फोड़ की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सुबह 7 बजे स्थानीय पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाले हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक परमट्टा के लिए संसद सदस्य एंड्रयू चार्लटन घटना की सूचना पाते ही मंदिर पहुंचे। चार्लटन ने मंदिर के अधिकारियों के साथ दीवार को फिर से रंगने में मदद की। उन्होंने कहा कि मैं इस घटना से बहुत ही हैरान और दुखी हूं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag