- गंगा में नहाते समय पिता-पुत्र व चचेरा भाई डूबा, एक शव मिला

फर्रुखाबाद। जिले के कमालगंज कटरी में स्थित खेत से घर लौटते समय गंगा में स्नान करने के दौरान पुत्र व चचेरे भाई को डूबता देख ग्रामीण ने छलांग लगा दी। गहरे पानी में चले जाने से तीनों लापता हो गए। ग्रामीण व गोताखोर तीनों की तलाश में जुट गए। जानकारी के मुताबिक गांव मकूनगला निवासी राम सिंह दोपहर अपने पुत्र शिवकुमार (36), पौत्र रोहित (10), भतीजे संदीप (32) व संदीप के पुत्र सिद्धू के साथ गंगा के दूसरी ओर कटरी में स्थित खेत पर गए थे। बरसात में भीगे हुए गेहूं के बोझ को एकत्रित कर सभी डोंगा (छोटी नाव) से गंगा पार कर वापस लौटे रहे थे। शाम करीब पांच बजे कल्लू नगला गांव के सामने डोंगा से उतरने के बाद संदीप ने अपने पुत्र सिद्धू को गंगा स्नान कराया। इस पर रोहित भी स्नान की जिद पर अड़ गया। संदीप रोहित के साथ स्नान कर रहा था। तभी गहरे पानी में चले जाने से दोनों डूबने लगे। भाई और पुत्र को डूबता देख शिवकुमार ने गंगा में छलांग लगा दी। तीनों गहरे पानी में लापता हो गए। रामसिंह की सूचना पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। कल्लू नगला व जंजाली नगला के ग्रामीण डूबे हुए की तलाश में जुट गए। सूचना पर पहुंच पुलिस ने आजाद नगर भटपुरा से गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन कराई। दो घंटे बाद घटनास्थल से करीब चार सौ मीटर दूर स्थित जंजाली नगला गांव के पास से शिवकुमार का शव गोताखोरों ने बरामद कर दिया। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag