- डीएसपी के सरकारी आवास से बेटे की महंगी साइकिल चोरी

भोपाल। अयोध्या नगर थाना इलाके में एक बिल्डर को अज्ञात आरोपी ने पहले तो फोन कर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी, और बिल्डर के इंकार करने पर फोन करने वाले अज्ञात आरोपी ने उन्हें डराने और दहशत में लाने के लिये उसके ऑफिस के सामने पेट्रोल बम फोड़ दिया। बाद में बिल्डर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के मोबाइल नंबर और तकनीकी जॉच की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस ने बताया कि अमृत एन्क्लेव, अयोध्यानगर के रहने वाले आर.डी साहू बिल्डर हैं। अमृत एन्क्लेव में ही अपना ऑफिस बना रखा है। शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे नये नंबर से अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी देने के लिए धमकाने लगा। बिल्डर ने उसे समझाईश दी और रकम देने से इंकार करते हुए दोबारा फोन ने करने को कहा। उनके इंकार पर अज्ञात आरोपी ने कुछ ही देर में ट्रेलर दिखाने की धमकी दी। फरियादी आर डी साहू ने पुलिस को आगे बताया कि फोन करने के करीब आधा घंटे बाद बाइक पर सवार एक अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति उनके ऑफिस के सामने पहुंचा और पेट्रोल बम फोड़कर फरार हो गया। इतना ही नहीं बैखौफ बदमाश ने पैट्रौल बम फोड़ने के बाद बिल्डर को दोबारा फोन करके कहा कि ट्रेलर देख लिया या नहीं। बिल्डर ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच और बिल्डर के बयानो के आधार पर अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और आगजनी की धाराओं के तहत माला कायम कर उसकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये। पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आता हुआ नजर आया। उसी नकाबपोश युवक ने पेट्रोल बम फेंका जिससे आग लग गई। बताया गया है कि पैट्रोल बम की आग की चपेट में एक दो पहिया वाहन आया है। बम फेंकने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गया। छानबीन में मोबाइल नंबर और तकनीकी पड़ताल मे अहम सुराग हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस ने बिलखिरिया के ग्राम पिरिया निवासी 25 वर्षीय थान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अफसरो ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि वह लाखों रुपयों की मांग क्यों कर रहा था, और वारदात में उसके साथ उसका कोई साथी भी शामिल था या नहीं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag