- कोऑपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी के मालिकों की परेशानियों को दूर करेगी दिल्ली सरकार, मंत्री ने दिए जनसुनवाई के निर्देश

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सहकारी समूह हाउसिंग सोसाइटी के मकान मालिकों की समस्याओं को दूर करने के लिए काम कर रही है। इस दिशा में गुरुवार को दिल्ली सरकार के सहकारिता मंत्री राज कुमार आनंद ने निबंधक सहकारी समिति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के जल्द निपटारण के लिए नई रणनीति तैयार करने पर जोर दिया। कैबिनेट मंत्री ने सहकारी समूह हाउसिंग सोसाइटी के मकान मालिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए जून महीने में जन सुनवाई के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में सहकारिता मंत्री राज कुमार आनंद ने अधिकारियों से दिल्ली सहकारी समिति नियम के तहत विभाग के पास आ रही शिकायतों के बारे में जानकारी की। इस दौरान मंत्री राज कुमार आनंद ने पूछा कि विभाग के पास यह शिकायतें कितने समय से लंबित हैं और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इनके निस्तारण नहीं होने के पीछे का कारण भी पूछा। इस पर कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने बैठक में यह फैसला लिया कि दिल्ली सहकारिया के नियम 90 के तहत काफी समय से विभाग में कई शिकायतें आ रही थीं। सहकारिता मंत्री ने विभाग के अधिकारियों से इस शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दिशा में उचित कदम उठाते हुए उन्होंने जून महीने में जन सुनवाई के लिए विभाग के अधिकारियों को शिविर आयोजित करने के लिए निर्देशित किया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag