- जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी

नई दिल्ली। यौन शोषण के आरोप में भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर मंतर पर खिलाड़ियों धरना 22 वें दिन रविवार को भी जारी रहा। अवकाश होने के चलते धरना स्थल पर काफी संख्या में समर्थक पहुंचे। इसके अलावा कई छात्र संगठनों ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया। वहीं पहलवानों ने कहा कि जब तक बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी, वह किसी भी कीमत पर धरना खत्म नहीं करेंगे। जंतर मंतर पर सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। हरियाणा, दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतों के प्रतिनिधि भी धरने पर पहुंचे। खिलाड़ियों का समर्थन करने को लेकर हरियाणा के हिसार, सोनीपत और रोहतक में कई खाप से पंचायत की थी। इसके अलावा बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पालम 360 खाप ने बवाना में पंचायत की। खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि खिलाड़ियों के आंदोलन को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सभी गांव में कैंडल मार्च किया जाए। धरने पर पहुंचे पंजाब के किसानों ने मंच से कहा कि सरकार बृजभूषण को बचा रही है, जबकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि अभी तक सिर्फ खाप के कुछ लोग ही धरने पर आ रहे हैं। यदि बृजभूषण के खिलाफ जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो भारी संख्या में खाप के लोग जंतर मंतर पहुंचेंगे। कई महिला संगठनों ने भी धरने पर आकर खिलाड़ियों का समर्थन किया। इसके अलावा एसएफआइ सहित कई छात्र संगठन केे सदस्य भी पहुंचे। उन्होंने हर तरह से खिलाड़ियों का समर्थन करने की बात कही। धरने पर बैठी पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और पुरूष पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि वह अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जब तक बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तब तक धरना जारी रहेगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag