- मां किसी अमृत से कम नहीं होती जो मृत्यु से भी बच्चो के लिए जीवन मांग लेती है

अम्बाह। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गांधीनगर सेवा केंद्र के द्वारा मातृ दिवस मदर्स डे के अवसर पर मंसाराम जाटव भाजपा उपाध्यक्ष के निवास पर परमपिता शिव बाबा का ध्वज फहराया एवं सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ मातृशक्ति दिवस पर आज पचोरी पूरा में बीके रेखा बहन के द्वारा मातृ दिवस मनाया गया जिसमें बीके रेखा बहन ने बताया कि हम ऐसे देश में रहते हैं जिस देश को हम भारत माता कहते हैं इस भारत देश में नारीयो बेटियो बहिनों का  सम्मान किया जाता है भारत देश में महिलाओं को हर कार्य में 60 प्रतिशत अधिकार दिया गया है माताएं बहने शासकीय विभागों  में अपनी सेवाएं कर रही हैं आध्यात्मिक ज्ञान एवं मठ मंदिरों में भी माताएं बहनें अधिक जुड़कर कार्य कर रही हैं बीके रेखा बहन ने बताया कि इंसान की सबसे अच्छी दोस्त उसकी मां होती है उम्र भले ही कितनी भी हो जाए सुकून तो मां की गोद में ही आता है संसार में चाहे कितनी भी सुंदर चेहरे हो लेकिन मां से सुंदर कोई भी नहीं होता मां अपनी खुशी सदा अपने बच्चों में ही देखती है एक छोटे से घर का गूगल मां होती है मां का प्यार आनंद है शांति है यह एक आशीर्वाद की तरह है अगर यह नहीं है तो ऐसा लगता है जैसे जीवन से सारी सुंदरता चली गई है कोई भी आदमी गरीब नहीं है जिसके पास एक ईश्वरीय मां है ईश्वर हर जगह आपकी रक्षा के लिए नहीं हो सकता इसलिए उसने मां को बनाया ताकि आप ही हर जगह आपकी रक्षा हो सके साथ में स्वच्छता का भी संदेश देते हुए बताया कि हमें अपने मन को बहुत ही साफ सुथरा रखना चाहिए व्यर्थ की बातों को अपने मन से खत्म कर देना चाहिए ताकि हमारे मन मंदिर में ईश्वर विराजमान हो सकते हैं सकारात्मक चिंतन हमारे हृदय में निवास कर सकता है और परमपिता परमात्मा का झंडा वंदन भी किया मंसाराम जाटव के यहां पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे श्याम मुरारी बाबा प्रमोद जाटव सचिन अग्रवाल सूरज तोमर रामसहाय दीनदयाल रामचंद्र कुसुम ओझा रेखा सेंगर वेद प्रकाश गुप्ता कृष्ण मुरारी गुप्ता उषा गुप्ता जाटव हरि जाटव राजेश जाटव सरस्वती गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।  



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag