- छात्रों ने किया कुलपति आवास पर धरना प्रदर्शन

अलीगढ़ ।  एएमयू देश का एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है ,जहाँ अधिकांश छात्र विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न होस्टल्स  में आवास के साथ अध्ययन करते हैं। विश्वविद्यालय में बीस से अधिक हॉल ऑफ रेजिडेंस हैं, जहां अक्सर छात्रों और हॉल के कर्मचारियों के बीच किसी न किसी बात को लेकर चर्चा और लड़ाई होती रहती है, जिसके कारण छात्र अमुवि प्रशासन का विरोध करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला कल हुआ जिसमे सर सैयद हॉल (साउथ ) के छात्र रेयान का खाने को लेकर हॉल के डाइनिंग हॉल के मुंशी से विवाद हो गया था, जिसके बाद हॉल के प्रोवोस्ट प्रोफेसर मुहम्मद तारिक ने रेयान को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसके खिलाफ हॉल के छात्रों ने  कुलपति के लॉज पर  कल रात सड़क पर धरना दिया।  वहीँ हॉल के प्रोवोस्ट ने छात्रों से मुलाकात भी नहीं की । वहीँ देर रात तक धरने पर बैठे छात्रों से मिलने विश्वविद्यालय प्रशासन व हॉल प्रोवोस्ट में से कोई नहीं आया।  जिससे धरने पर बैठे छात्रों में रोष देखा जा रहा है. आपको बता दें मौजूदा कार्यवाहक कुलपति प्रो मोहम्मद गुलरेज़ के कुलपति पद पर पहली बार छात्रों ने उनके लॉज पर धरना दिया. वहीँ बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के छात्र रेयान ने कहा कि हॉल के प्रोवोस्ट ने मेरे खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसके खिलाफ हमने कुलपति के लॉज में धरना दिया है और मांग की है कि मेरा नोटिस वापस लिया जाए और प्रोवोस्ट द्वारा इस्तीफा दिया जाये।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag