- जन्म के समय टूटी बच्चे की गर्दन मां ने हड्डी दान कर दी नई जिंदगी

नई दिल्ली । मां एक शब्द ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया होती है। मां की ममता-प्यार से बढ़ कर इस दुनिया मे कुछ हो नहीं सकता है। वो मां ही है। जो एक जीवन को इस दुनिया में लाती है और फिर उस नन्ही सी जान को पाल-पोस कर इस काबिल बनाती है कि वो दुनिया में अपना एक मुकाम बना सके। मां को चंद शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता है। फिर भी अगर मां क्या होती है ये बताना हो तो कोई भी बेझिझक ये कह सकता है कि भगवान हर जगह नहीं हो सकते हैं। इसलिए उन्होंने मां को बनाया जिससे बच्चा उनकी छत्र-छाया के सुरक्षित रह सके और उसे भरपूर ममता व प्यार मिल सके।इन शब्दों को पूरी तरह से चरितार्थ करने वाला एक उदाहरण आज हम आपसे मदर्स डे के दिन साझा कर रहे हैं जिसमें एक मां ने जन्म के समय शिशु की टूटी गर्दन को अपनी अस्थि दे कर एक नई जिंदगी दी। दरअसल एक साढ़े पांच महीने के शिशु को जून 2022 में इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में लाया गया था। जिसके गर्दन में गंभीर चोट लगने के कारण उसका एक हाथ और दोनों पैर काम नहीं कर रहे थे। बच्चे की मां से बात करने पर पता चला कि इस बच्चे का जन्म किसी और अस्पताल में साढ़े चार किलो वजन के साथ हुआ था।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag