- विस चुनाव: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रखेंगे तैयारियों पर नजर

मध्यप्रदेश में नवंबर में होना है विधानसभा चुनाव
 भोपाल । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सफलता के झंडे गाडने के बाद अब कांग्रेस की नजर मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव पर टिक गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश में भी कर्नाटक जैसा इतिहास दोहराना चाह रहे हैं। इसीलिए अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्य प्रदेश में डेरा डालेंगे। यहां नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावी तैयारियों को गति देने और कार्यक्रमों की निगरानी के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अर्जुन मोढवाडिया, सुभाष चोपड़ा, कुलदीप सिंह राठौड़, प्रदीप टम्टा के साथ रविवार को प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल ने रविवार को भोपाल में बैठक की। देर शाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ के साथ भी चर्चा हुई, जिसमें प्रदेश कांग्रेस द्वारा चुनाव की तैयारी को लेकर उठाए कदमों के साथ आगामी कार्यक्रमों को लेकर विचार किया गया। पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि अब वरिष्ठ नेताओं के प्रदेश में दौरे बढ़ेंगे। अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिस तरह कर्नाटक में कांग्रेस ने एकजुट होकर मुद्दों को आगे रखकर चुनाव लड़ा, वैसा ही मध्य प्रदेश में भी किया जाएगा। स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा और मतदाताओं से संपर्क कर उसे घर-घर पहुंचाया जाएगा। मतदाता सूची का सत्यापन कर गड़बड़ियों को चिह्नित करना और चुनाव आयोग के संज्ञान में लाना भी प्रमुख कार्यों में शुमार किया गया है। इसके लिए जिला इकाइयों के साथ प्रभारी और संगठन मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है। तय हुआ कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए जिलों में वरिष्ठ नेता नियमित दौरे करेंगे और बड़े कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में चुनाव को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम, परिवर्तन संकल्प अभियान, मतदाता सूची के सत्यापन, वचन पत्र और आरोप पत्र की तैयारी को लेकर जानकारी दी गई। उधर, प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और सचिव कुलदीप इंदौरा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भोपाल जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। अग्रवाल ने कहा कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी जनता कांग्रेस को विजयश्री दिलाएगी। नारी सम्मान योजना को घर-घर लेकर जाएं एवं पंजीयन कराएं। हमारा कार्यकर्ता निडर है और भाजपा सरकार द्वारा बना जा रहे झूठे प्रकरणों से डरने वाला नहीं है। वहीं, कुलदीप इंदौरा ने कहा कि जिला व ब्लाक कांग्रेस ही पार्टी की रीढ़ है। कार्यकर्ता घर-घर तक कांग्रेस का संदेश पहुंचने में जुट जाएं।प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों को पूरी ताकत के साथ उठाना है। इसमें पुलिस और प्रशासन के दबाव की बिल्कुल चिंता नहीं करनी है। 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag