- मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् लगभग 14 हजार आवेदनों में मिली स्वीकृति

दतिया 15 मई  मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्धितीय चरण के तहत् जिले में विभिन्न विभागो से संबंधित 18 हजार 288 समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 13 हजार 960 आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा मौके पर स्वीकृत की कार्यवाही की गई। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनंजय मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत् जिले में जिले में विभिन्न विभागों से संबंधित 18 हजार 288 प्राप्त आवेदनों में 13 हजार 960 आवेदनों में स्वीकृतियां प्रदाय की गई। जिसमें सहकारिता विभाग के 9 हजार 453 आवेदनों में से शतप्रतिशत आवेदनों में स्वीकृतियां प्रदाय की गई। जबकि राजस्व विभाग द्वारा 4 हजार 466 में से 2 हजार 358, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा 2 हजार 915 आवेदनों में से 1 हजार 219, सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित 531 में से 437, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 347 में से 155, श्रम विभाग के 155 में से 7, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 105 में से 59, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 95 में से 80 तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा 67 में से शतप्रतिशत स्वीकृतियां दी गई। परिवहन विभाग के 85 में से 58, ऊर्जा विभाग के 38 में से 38 स्वीकृतिया, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के 29 में से 29 की स्वीकृतियां प्रदाय की गई। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले में भी 10 मई से मुख्मयंत्री जनसेवा अभियान का द्धितीय चरण शुरू किया गया है जो 25 मई तक संचालित होगा।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag