- मैं क्या लिखूं, मां ने खुद मुझे लिखा है

भोपाल (15 मई 2023)। मां के लिए मैं क्या लिखूं, मां ने खुद मुझे लिखा है। मां से बड़ा ना कोई शब्द है और ना ही अर्थ। एक मां ही होती हैं जो निस्वार्थ भाव से प्रेम करती हैं। ये पंक्तियां मंडला की जनजातीय विद्यार्थी प्रतिमा मारावी ने लिखी हैं। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 12वीं कक्षा में अध्ययनरत प्रतिमा ने मातृ दिवस (मदर्स डे) पर अपनी मां को यह पंक्तियां समर्पित की हैं।
प्रत्येक वर्ष मई के द्वितीय रविवार को मनाए जाने वाले मातृ दिवस के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोमवार को जनजातीय विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें विभाग के प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में स्थित सी.एम. राइज विद्यालय, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय विद्यालय, छात्रावास, आश्रम एवं मैपसेट केन्द्रों के जनजातीय विद्यार्थियों ने सहभागिता की। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में अपनी मां के प्रति स्नेह, सम्मान और प्रेम की भावना को मंच देना रहा। प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य डॉ. पल्लवी जैन गोविल ने सभी विद्यार्थियों व सहियोगियों को मातृ दिवस की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों के मां के प्रति बनाई गईं कृतियों व रचनाओं की सराहना की।
ग्रीष्मकालीन अवकाश पर भी घर से भेजीं कृतियां
आयोजन के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए मां को समर्पित पत्र, कविता व रचना लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों अपनी मां के प्रति भाव प्रकट किए। कई विद्यार्थियों ने मां की फोटो वाला कलात्मक कोलाज व फ्रेम भी बनाया। यह सभी कृतियां विद्यार्थियों ने अपनी मां को भेंट भी कीं। कुछ विभागीय संस्थाओं में ग्रीष्मकालीन अवकाश पर गए विद्यार्थियों ने अपने घरों पर यह गतिविधियां कर विद्यालय में शिक्षकों से व्हाट्सअप द्वारा अपनी कृतियां साझा कीं।
कड़ी धूप में मां की मेहनत को लकीरों में उतारा
धार स्थित सीएम राइज विद्यालय तिरला में मातृ दिवस पर एक बालिका ने अपनी मां को कड़ी धूप में मेहनत करते हुए दिखाया है। बालिका ने अपनी मां में समर्पण और कड़ी मेहनत की लगन को सर्वोच्च बताते हुए उसे दृढ़संकल्पित व आत्मनिर्भर मां के रूप में दिखाया है। वहीं, एक नन्हें बालक ने अपने शिक्षक को मां के बारे में बताते हुए कहा, ...हां मां मुझे मारती भी हैं लेकिन बहुत धीरे मारती हैं, मां मुझे बहुत ज्यादा प्यार करती है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag