- राज्य सरकार की नीतियों की वजह से डिफाल्टर हुए है किसान-कुणाल चौधरी

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी साल के बीच किसान कर्ज माफी का मुद्दा गरमाया हुआ रहा है। प्रदेश सरकार ने डिफाल्टर किसानों का ब्याज भरने का ऐलान किया है, उसको लेकर कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुणाल चौधरी ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है, कि राज्य सरकार की नीतियों की वजह से किसान डिफाल्टर हुए है। कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि किसानों के कर्ज को लेकर बीजेपी लगातार झूठ बोल रही है। पहले तो सरकार को किसान को डिफाल्टर कहना बंद करना चाहिए। कुणाल चौधरी ने कहा कि 27 लाख किसानों का कर्ज कांग्रेस ने माफ किया था, तो किसान डिफाल्टर कैसे हुए। कर्ज का ब्याज माफ करने की बात सरकार कर रही है, लेकिन,किसान की फसल का भुगतान नहीं हुआ जिस कारण किसान फिर से डिफाल्टर हुए जा रहा है। कुणाल चौधर ने आगे कहा कि बीजेपी और सरकार को कर्ज के ब्याज माफ करने पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। बीजेपी सरकार से कांग्रेस विधायक ने मांग करते हुए कहा कि गेहूं खरीदी की राशि का सरकार जल्द से जल्द किसानों को भुगतान करें।




Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag