- इमरान की पार्टी में पड़ी फूट, कई बड़े नेता करने वाले हैं ‎किनारा

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी में फूट पड़ गई है। सूत्र बताते हैं ‎कि पार्टी से उनके कई करीबी बड़े नेता इस्तीफा देने वाले हैं। इस तरह से इमरान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शहबाज शरीफ की सरकार और पाकिस्तानी सेना के दबाव के आगे उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में फूट पड़ गई है। इसका सबूत हाल में ही इमरान खान के करीबी समझे जाने वाले पूर्व मंत्री फवाद चौधरी की पत्नी हिबा फवाद चौधरी ने दिया है। फवाद चौधरी अपनी गिरफ्तारी के बाद पार्टी की उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि फवाद जल्द ही पीटीआई से इस्तीफा दे सकते हैं। इमरान खान पहले से ही दावा कर रहे थे कि पाकिस्तानी सेना और सरकार उनकी पार्टी को तोड़ने की साजिशें रच रही हैं। हालांकि, तब उन्होंने किसी नेता का नाम नहीं लिया था। फवाद चौधरी इमरान खान की सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रह चुके हैं।जानकारी के अनुसार फवाद चौधरी की पत्नी हिबा ने ट्वीट कर लिखा कि खान साब! आप फवाद चौधरी, मलीका बुखारी, जमशेद चीमा, मुसरत चीमा के नामों का जिक्र करना भूल गए जैसा कि आपने दूसरों का उल्लेख किया है। दरअसल इमरान खान ने शहबाज सरकार और पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधते हुए अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी पर गुस्सा जताया था। इमरान ने ट्वीट में लिखा था कि मैं हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं की अवैध गिरफ्तारी और अपहरण की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे वाइस चेयरमैन शाह महमूद कुरैशी और महासचिव असद उमर को गिरफ्तार किए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पत्रकार इमरान रियाज खान को अदालत में पेश नहीं किया गया और उसको प्रताड़ित करने की खबरें पक्की हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag