- उत्तर प्रदेश के इस हनुमान मंदिर में मुसलमान भी करते है बजरंगबली की पूजा, करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ

गाजियाबाद के लोनी में प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर स्थित है. इस मंदिर में विशेष तौर से मां दुर्गा की पूजा की जाती है. अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा भी मंदिर में स्थापित है. मंदिर का आकर्षण मंदिर के मुख्य द्वार पर बने हनुमान जी है. यह हनुमानजी 51 फुट के हैं. जो पूरे गाजियाबाद के सबसे ऊंचे हनुमान जी है.


ऐसा कहा जाता है कि हनुमानजी महादेवी की रक्षा करते है. क्योंकि हनुमान देवी के सेवक है. इतना ही नहीं मंदिर की मान्यता इतनी है कि यहां पर मुसलमान भी हनुमान जी की पूजा करने आते हैं और चालीसा पाठ भी करते है. ऐसा मंदिर के महंत भगवती प्रसाद ने बताया.


यहे भी जानिये..............................

जीवन में धन और मन हमेशा सही होना चाहिए


विदेश से भी आते हैं लोग
महंत भगवती प्रसाद 1991 से मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहें है. उन्होंने हृद्ग2ह्य 18 रुशष्ड्डद्य को बताया कि यहां सब धर्म के लोग आते है और माता रानी को प्रसाद चढ़ाते है, उनसे अरदास लगाते है. जब उनकी इच्छा पूरी हो जाती है फिर वो माता रानी का शुक्रिया करते है. दर्शन के लिए अन्य जनपद जैसे हापुड़, सहारनपुर, बुलंदशहर, मेरठ और एनसीआर समेत विदेश से भी लोग आते है. जैसे मध्यप्र देश की एक लड़की विदेश में नौकरी करती है उसको छुट्टी कम मिल रही थी, तो उनके कहने पर माता रानी को अरदास लगाई तो छुट्टी बढ़ गयी.


अन्य देवी -देवताओं की भी होती है पूजा
यहां पर माता रानी के नौ स्वरुप है. बाला जी है, भैरव नाथ जी है, शिव परिवार है और रामदरबार भी है, जिनकी विभिन्न दिनों पर पूजा की जाती है. मंदिर में जन्माष्टमी, दिवाली, नवरात्रि आदि को भव्य तरीके से मनाया जाता है.


हनुमान जी से ही है इलाके की पहचान
51 फुट के हनुमान जी की स्थापना 1999 में जगतगुरु शंकराचार्य द्वारा की गई थी. ये विशाल हनुमान इस इलाके की पहचान बना हुआ है. मंगलवार को भव्य हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होते है.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag