- PM Awas Yojana: एमपी के 50 हजार परिवारों ने पीएम आवास में लिया गृहप्रवेश, पीएम मोदी के जन्मदिन पर दी सौगात, स्वच्छता पखवाड़ा भी शुरू

PM Awas Yojana: एमपी के 50 हजार परिवारों ने पीएम आवास में लिया गृहप्रवेश, पीएम मोदी के जन्मदिन पर दी सौगात, स्वच्छता पखवाड़ा भी शुरू

भोपाल में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। वहीं, प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक ऑनलाइन कार्यक्रम से जुड़े और अपने-अपने जिलों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया।

भोपाल (मध्य प्रदेश में पीएम आवास)। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास शहरी और ग्रामीण के 50 हजार हितग्राहियों को राज्य सरकार द्वारा 17 सितंबर को गृह प्रवेश करवाया गया। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत प्रदेश में 10 लाख नए मकान बनाए जाएंगे। भारत सरकार की मंजूरी के बाद राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम आवास में 50 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। इसका समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर होगा। इस दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वच्छता के क्षेत्र में मध्य प्रदेश को मिले पुरस्कारों पर केंद्रित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया।

 

सफाई कर्मियों का सम्मान

कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल नगर निगम के पांच सफाई कर्मियों को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया। सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट भी दी गई। भोपाल नगर निगम के प्रत्येक सफाई कर्मी को पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का डिजिटल पोस्टर लॉन्च किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई भी अभियान जनभागीदारी के बिना नहीं चल सकता। इंदौर को एशिया में जनभागीदारी में नंबर वन का पुरस्कार मिला था। अगर हम जनता के साथ मिलकर जन विकास करेंगे तो हमें सफलता जरूर मिलेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान को देश में नंबर वन बनाने का काम मध्य प्रदेश ने किया है।

 

मप्र में 38 लाख 415 मकान बनाने का लक्ष्य था, 37 लाख बन चुके हैं

  • अपने घर का सपना देखने वाले गरीब परिवारों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत मध्य प्रदेश को 38 लाख 415 मकान बनाने का लक्ष्य मिला था। अब तक करीब 37 लाख मकान बन चुके हैं।
  • शहरों में भी फ्लैट बनाकर योजना के तहत बेघरों को आवास मुहैया कराया जा रहा है। पीएम मोदी की सोच है कि घर की चाबी सम्मान, आत्मविश्वास, सुनिश्चित भविष्य, नई पहचान और बढ़ती संभावनाओं का द्वार खोलती है।
  • इसी सोच के साथ 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की शुरुआत की गई थी। सरकार ने 2024 तक ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के मकान की सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag