भदभदा इलाके में स्थित इस पुलिस अस्पताल का संचालन 25वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल (वीआईएसबी) द्वारा किया जाएगा। इस अस्पताल में न्यूरोलॉजिस्ट और हार्मोन विशेषज्ञ भी विजिटिंग डॉक्टर के रूप में काम करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को भोपाल में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय पुलिस अस्पताल का उद्घाटन किया। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस 50 बिस्तरों वाले इस पुलिस अस्पताल में प्रदेश भर के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को सभी चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। यह अस्पताल पुलिसकर्मियों के लिए एक सौगात है।
अस्पताल का संचालन 25वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल (वीआईएसबी) द्वारा किया जाएगा। 25वीं बटालियन के सेनानायक राजेश चंदेल ने बताया कि यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ और नेत्र रोग विशेषज्ञ की सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। न्यूरोलॉजिस्ट और हार्मोन विशेषज्ञ भी विजिटिंग डॉक्टर के रूप में उपलब्ध रहेंगे। वे सप्ताह में तय दिन और समय पर सेवाएं देने आएंगे।
अस्पताल का फायदा सिर्फ पुलिसकर्मियों को ही नहीं बल्कि उनके परिजनों को भी होगा। गौरतलब है कि भोपाल से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था की ड्यूटी के चलते जिले से बाहर जाते हैं। ऐसे में उनके परिजनों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस अस्पताल में ओपीडी रजिस्ट्रेशन फीस 10 रुपए होगी।