- 'स्कूल बना दो, बारिश में हम भीग जाते हैं', खुले आसमान में पढ़ाई कर रहे बिहार के इन बच्चों का दर्द सुनिए

'स्कूल बना दो, बारिश में हम भीग जाते हैं', खुले आसमान में पढ़ाई कर रहे बिहार के इन बच्चों का दर्द सुनिए

बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं। हालाँकि इस क्षेत्र में कई सुधार हुए हैं, फिर भी अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में कई सुधार हुए हैं, लेकिन आज भी कई गाँवों में बच्चों के लिए पढ़ाई की कोई सुविधा नहीं है। हमने कितनी बार उन्हें खुले मैदानों, मंदिरों, झोपड़ियों में बैठे, बारिश में भीगते, चिलचिलाती धूप में तपते और ठंड में ठिठुरते देखा है। एक बार फिर बिहार के एक गाँव से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।

खुले आसमान में पढ़ती बच्ची का दर्द

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची पत्रकार के सवाल का जवाब दे रही है। वह बताती है कि बारिश या धूप होने पर उसे बहुत परेशानी होती है। वह कहती है "इमारत बनवाओ", क्योंकि पढ़ाई के दौरान बारिश होने पर इधर-उधर भागना पड़ता है, धूप होने पर जगह बदलनी पड़ती है और कपड़े भीगने पर घर जाना पड़ता है। बच्ची बार-बार स्कूल के लिए एक इमारत की माँग करती है ताकि बच्चों को आराम से पढ़ाई करने का मौका मिल सके।

सोनू सूद ने बच्ची से किया वादा

हालांकि, यह वीडियो बिहार के किस ज़िले और गाँव का है, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन अभिनेता सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखा है कि वह जल्द ही बिहार आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो कॉल पर इस बच्ची से बात की है और कहा है कि तुम लोग मन लगाकर पढ़ाई करो, ज़रूरत पड़ने पर हम मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर पर इस गाँव में एक स्कूल बनवाएँगे।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोनू सूद का यह वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि "सूरज तेज़ चमक रहा था, ज़मीन जल रही थी और बिहार की एक छोटी बच्ची उसी तपती ज़मीन पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। उसकी बस एक ही माँग है कि सरकार उसके लिए एक क्लासरूम बनवा दे, ताकि वह छाँव में बैठकर अपने सपनों को जी सके। यह कोई माँग नहीं, उसका हक़ है।" उन्होंने बिहार के नेताओं पर भी निशाना साधा है और लिखा है, "बिहार में दशकों तक सत्ता पर काबिज नेताओं के लिए यह बहुत शर्म की बात है कि बच्चों के पास पढ़ने के लिए छत तक नहीं है और फिर भी ये नेता हर चुनाव में वोट मांगने जाते हैं - किस मुंह से आते हैं?"

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag