रवि किशन ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में बताया कि उनकी पत्नी ने हर मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। ऐसे में वह सोने से पहले एक खास अंदाज में उनका शुक्रिया अदा करते हैं।
भोजपुरी स्टार रवि किशन इन दिनों अपनी आने वाली बॉलीवुड फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय देवगन स्टारर इस कॉमेडी फिल्म में एक्टर का अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक ट्रेलर और गानों में देखने को मिल चुकी है। इसी बीच, रवि किशन ने अपनी पत्नी प्रीति किशन को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।
दरअसल, 'सन ऑफ सरदार 2' की स्टार कास्ट हाल ही में कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' में पहुंची थी। इस दौरान होस्ट कपिल शर्मा ने रवि किशन से मजाक में पूछा- 'हमने रवि भाई की एक आदत सुनी है कि वह हर रात सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं। तो अगर आप एक बार पैर छू लेते हैं, तो यह वैक्सीन आपको कितने दिनों तक सुरक्षा देती है?'
'वो सिर्फ़ पैर छूने लायक है...'
कपिल शर्मा के इस सवाल पर पहले तो सभी खूब हँसते हैं, जिसके बाद रवि किशन कहते हैं- 'हाँ, मैं ऐसा करता हूँ, मैं उससे प्यार करता हूँ। लेकिन वो मुझे कभी अपने पैर छूने नहीं देती। लेकिन जब वो सो रही होती है, तब मैं छू लेता हूँ। क्योंकि वो मेरे दुख में साथी रही है, जब मेरे पास पैसे नहीं थे, कुछ नहीं था। तब से उसने मेरा साथ नहीं छोड़ा। आज मैं जो भी हूँ, लेकिन तब भी वो मेरे साथ थी। मेरा बेटा मेरे सामने है और वो जानता है कि उसने मेरा कितना ख्याल रखा है। वो सिर्फ़ पैर छूने लायक है।'
फैंस कर रहे हैं रवि किशन की तारीफ़
रवि किशन का अपनी पत्नी के प्रति सम्मान देखकर फैन्स उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं। एक यूज़र ने कपिल शर्मा के शो का ये क्लिप शेयर करते हुए लिखा- 'हर औरत उनके जैसा पति डिज़र्व करती है।' इस पर एक फैन ने कहा- 'इस दुनिया में सच्चा प्यार बहुत कम मिलता है। इसलिए रवि सर को सलाम।' एक शख्स ने कमेंट किया- 'भगवान भी अपनी अर्धांगिनी, शिव जी, कृष्ण जी के आगे सिर झुकाते हैं। रवि सर को सलाम।'