- केशव प्रसाद मौर्य के अवध-मगध वाले बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार, कहा- 24 में हराया, 27 में हटाएंगे

केशव प्रसाद मौर्य के अवध-मगध वाले बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार, कहा- 24 में हराया, 27 में हटाएंगे

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तीखा पलटवार किया है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर तीखा पलटवार किया है।

अखिलेश ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा कि लगता है लखनऊ की जनता से मुकाबला करने के लिए किसी और ने भी नाम बदलना सीख लिया है, और 'चुनाव आयोग' का नाम बदलकर 'विकास' कर दिया है और इसे अपनी चालाकी भरी जीत का आधार बता रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछला चुनाव हारने वाले और इंतज़ार में बैठे लोग भी भविष्य में जीत के दावे कर रहे हैं। 'हमने उन्हें '24 में हराया था, हम उन्हें '27 में हटाएँगे, हम अपनी 'पीडीए सरकार' बनाएंगे!'

केशव यादव ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि मगध तो जीत ही गया, अवध भी जीतेगा। हम 2017 को 2027 में दोहराएँगे!

केशव ने क्या कहा?

बिहार चुनाव नतीजों के बाद, एनडीए के सह-प्रभारी और उत्तर प्रदेश के पूर्व उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पार्टी ने पहले ही 2010 के नतीजे दोहराने का दावा किया था और जनता ने एनडीए को भारी समर्थन देकर इसे साबित कर दिया। केशव मौर्य ने कहा, "हम मोदी के नेतृत्व में एक विकसित बिहार बनाएंगे।"

SIR के बारे में केशव ने कहा, "यह लोकतंत्र का पवित्र यज्ञ है। लेकिन विपक्ष घुसपैठियों को अपना वोट बैंक समझता है। अब न जंगलराज है, न कट्टा राज, न घोटाला, न फर्जी पीडीए; इस बार जनता ने एनडीए को अपना आशीर्वाद दिया है।"

उन्होंने कहा, "इस बार बिहार में पाँच पांडव थे और इस बार बिहार चुनाव में पाँच नेताओं ने निर्णायक भूमिका निभाई। मोदी, नीतीश, चिराग, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पाँच पांडव थे।"

अखिलेश यादव के ट्वीट और बयानों को लेकर मौर्य ने कहा, "इसी गुंडागर्दी की वजह से जनता उन्हें नर्क भेज रही है। तेजस्वी और राहुल की तरह अखिलेश भी आगामी चुनाव हारेंगे।"

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag