- मीट विक्रेताओं को लॉटरी से दुकानें आवंटित

मीट मार्केट में शिफ्ट होगी दुकानें, रंग लाने लगे अध्यक्ष के प्रयास
डबरा (बेजोड रत्न)। नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल के प्रयास रंग लाते नजर आने लगे हैं सोमवार को मीट विक्रेताओं को दुकान आवंटित करने लॉटरी से दुकानें आवंटित की गई। नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल काफी समय से करैरा रोड़ स्थित मीट विक्रेताओं को निर्धारित मीट मार्केट में शिफ्ट कराने के प्रयास में लगे हुए थे उनकी जो समस्या थी उसका हल करने पर सोमवार को सभी बीस मीट विक्रेता मीट मार्केट में दुकानें शिफ्ट करने तैयार हो गए और अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल की उपस्थिति में दुकानें लॉटरी से आवंटित की गई दुकानों की पर्ची बालिका द्वारा निकाली गई 1 नंबर से लेकर 20 नंबर तक की पर्ची के अनुसार दुकानें आवंटित की गई और किराया भी एक हजार रुपए मासिक निर्धारित किया गया है।
अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल ने कहा कि आप लोग के लिए मीट मार्केट में स्थान निर्धारित किया गया है इसके बाद बाजार में कोई भी मीट विक्रेता मीट विक्रेय करता है तो नगर परिषद को मजबूरन कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस मौके पर सीएमओ यशवंत राठौर पार्षद जीतेंद्र सिंह, कैलाश खटीक और नपं का स्टाफ उपस्थित था। नगर के करैरा भितरवार रोड स्थित वार्ड क्रमांक 5 नगर और क्षेत्र की जीवनदायिनी कहीं जाने वाली पार्वती नदी के पुल घाट के समीप मीट मटन की दुकानें संचालित होती थी जिसे आवागमन करने वाले लोगों को कभी कभा सड़ांध भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ता था। तो वहीं तमाम तरह की गंदगी भी आसपास फैलती थी जिसके कारण लोग काफी परेशान थे। उपरोक्त दुकानों को व्यवस्थित संचालित करने के संबंध में कई बार नगर के सभ्भ्रांत जन और गणमान्य जन प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा चुके थे लेकिन उपरोक्त मीट मटन की दुकान संचालकों की दुकानों को व्यवस्थित संचालित करने के लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने जहमत नहीं उठाई, लेकिन पिछले दिनों धूमेश्वर धाम मंदिर से महामंडलेश्वर धूमेश्वर धाम महंत अनिरुद्धवन् महाराज के सानिध्य में शारदीय नवरात्रि महोत्सव के दौरान क्षेत्र के सुप्रसिद्ध प्राचीन लखेश्वरी माता मंदिर तक निकाली गई। विशाल चुनरी यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालु जनों द्वारा यह मांग नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल से की थी जिस पर उन्होंने मीट मटन विक्रेता दुकानदारों से उपरोक्त दुकानों को व्यवस्थित संचालन करने के लिए वार्ता की जिस पर वह तैयार हो गए और नगर परिषद द्वारा उन्हें मुख्य सड़क मार्ग से हटकर व्यवस्थित स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी जिसके चलते पिछले दो चार रोज के अंदर संबंधित दुकान आवंटित दुकान पर ही संचालित होंगी। नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल द्वारा किए गए मीट मटन दुकान शिफिं्टग के चलते नगर के लोगों ने उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag